सीवान में इंडियन बैंक लूट कांड सहित कई  लूट कांड का पुलिस ने किया उजागर

 

सीवान में इंडियन बैंक लूट कांड सहित कई  लूट कांड का पुलिस ने किया उजागर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

पुलिस ने दो लाख ₹ सहित 3 अपराधियों को धर दबोचा

श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)

सीवान जिले में इंडियन बैंक लूट कांड सहित सीएसपी लूट कांड व एम एच नगर थाना के मेरही एवं सिसवन थाना के हुसैना बंगरा गांव में हुई डकैती कांड में शामिल अपराधी को गिरफ्तार कर किया गया और साथ ही इसका खुलासा एसपी शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर किया। इन्होंने बताया कि 2 मई को बसंतपुर थाना अंतर्गत शहरकोला बाजार स्थित एस.बी.आई. सी. एस. पी. संचालक आनंद कुमार के केंद्र में जबरन घुस कर पाँच लाख रुपया लूट की घटना को पटाक्षेप करते हुए पुलिस ने दो लाख ₹ सहित 3 अपराधियों को धर दबोचा है ।

पुलिस सूत्रों के अनुसार शहरकोला बाजार मंदिर के पास से अपराधी शैलेश कुमार सिंह पिता परमहंस प्रसाद ग्राम रिसौय थाना महाराजगंज को गिरफ्तार किया गया। पुलिस दबिश के बाद शैलेश कुमार सिंह के निशानदेही पर पप्पू मांझी एवं शैलेन्द्र मांझी को गिरफ्तार किया गया। पप्पू मांझी के पास से 30 हजार रूपया एवं एक देशी कट्टा एवं शैलेंद्र मांझी के पास से 20 हजार रूपया एवं दो कारतूस और एक देशी कट्टा बरामद किया गया है ।

गिरफ्तार पप्पू मांझी द्वारा बताया गया कि इस घटना में वह खुद और शैलेन्द्र, शैलेश एवं मनु शामिल हैं और शेष पैसा मनु साह उर्फ किशन कुमार पिता शंकर साह ग्राम पिपराही थाना भगवानपुर हाट के पास है जो फरार हैं | अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं शेष पैसे की बरामदगी हेतु पुलिस बल मुस्तैदी के साथ सघन छापामारी रही है |

वहीं सिवान में दिन-दहाड़े इंडियन बैंक से 22 लाख 44 हजार 116 ₹ लूट मामले में गठित एसआईटी की टीम ने कांड में संलिप्त एक अपराधी सविंद्र महतो उर्फ भुअर को गिरफ्तार किया । लूटे गए रुपए में से 2 लाख बरामद किया गया हैं। इस मामले में एक अपराधी प्रकाश तिवारी एक हत्या के मामले में कोर्ट में आत्म समर्पण किया हैं।

यह भी पढ़े

2011 बैच के आईपीएस अधिकारी आदित्य कुमार अपने कारगुजारियों का भुगत रहे हैं खामियाजा

निगरानी ब्यूरो ने कटिहार के भ्रष्ट रजिस्ट्रार के पांच ठिकानों पर छापेमारी

हिन्दी सिनेमा के सपनो के सौदागर, द ग्रेट शोमैन, निर्माता निर्देशक व अभिनेता राजकपूर.

राजमाता अहिल्याबाई होल्कर मानवता की भलाई के लिये अनेक कार्य किये,कैसे?

रोज चलाएं 30 मिनट साइकिल,क्यों?

प्राइवेट पार्ट में सूजन कब और किन कारणों से आती है?

रेप कल्चर को प्रमोट कर रहा ये शर्मनाक ऐड,कैसे?

Leave a Reply

error: Content is protected !!