Raghunathpur:शनिवारीय जनता दरबार में पांच मामलों का हुआ निष्पादन
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थानापरिसर में अंचलाधिकारी अशोक कुमार मिश्रा के नेतृत्व में आज शनिवार को शनिवारीय जनता दरबार आयोजित कर जमीन से जुड़े विवादों की सुनवाई कर पांच मामलों का निष्पादन किया गया.
निखतीकलां निवासी निरवांती देवी ,रघुनाथपुर निवासी अच्छेलाल प्रसाद , मैनुद्दीन अंसारी , विशुनपुरा निवासी मोतीचन्द शर्मा , टारी निवासी सुरेन्द्र सिंह समेत पांच का निपटारा किया गया. अन्य मामलों में कागजात व पक्ष विपक्ष के अभाव में अगली तिथि सुनिश्चित की गई है ।साथ ही दो नये भूमि विवाद के मामले दरबार मे आए जिसे जांच के लिए सम्बंधित राजस्व कर्मचारी को दी गई है ।
इस मौके पर अंचल निरीक्षक महाबीर मांझी,एएसआई संजय सिंह व सहायक बिट्टू कुमार सहित अन्य मौजूद रहे ।
यह भी पढ़े
जनता दरबार में हुआ भूमि संबंधित मामलों का निपटारा
बोलेरो-ट्रक की टक्कर में बहनोई व साले की मौत; 4 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
विश्व का अद्भुत सूर्यदेव मंदिर सीवान में मिला ।