सारण जिला मे जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ का होगा विस्तार : डॉo बी के सिंह
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
प्रदेश अध्यक्ष माननीय डॉ. एल. बी. सिंह (जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ) के निर्देशानुसार सारण के नव नियुक्त चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ. बी. के. सिंह के अध्यक्षता मे जदयू चिकित्सा पकोष्ठ की बैठक जोगेनिया कोठी डॉo आसुतोष मुमार सिंह के आवास पर आयोजित की गई ।
बैठक मे जिले मे चिकित्सा प्रकोष्ठ के लिए नई कमिटी बनाने के लिए सभी प्रखंड से चिकित्सीय सेवा से जुड़े लोगों को बुलाकर मीटिंग की गई। जिसमें पूर्व से जुड़े जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं के साथ साथ नए कार्यकर्त्ता पूरे जोश के से शामिल हुए।
जिला अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ. बी. के.सिंह ने सभी का अभिवादन स्वीकार करते हुए सबको एक परिवार की तरह रहने की सलाह दी साथ हीं सभी कार्यकर्ताओं की हर तरह से मदद करने की भी बात कही। साथ हीं उन्होंने ये भी कहा की सारण जिले के चिकित्सा प्रकोष्ठ पर माननीय डॉ. एल. बी. सिंह की खास नजर है और उन्होंने जिलें को हर तरह की मदद देने का आश्वासन दिया है ।
इसलिए हम सभी को पूरे जोश के साथ सारण जिले के चिकित्सीय सेवा पर ध्यान देना होगा बैठक मे मुख्य रूप से डॉo आशुतोष कुमार सिंह अलोक कुमार सिंह उर्फ़ डब्लू सिंह महिला जिला उपाध्यक्ष चांदनी सिंह कुशवाहा जिला महासचिव मन्नू गिरी कमलेश सिंह इलताफ आलम निवेस कुमार सिंह एवं सैकड़ो ग्रामीण चिकित्सा उपस्थित थे
यह भी पढ़े
आरएसएस किसी मंदिर के लिए कोई आंदोलन नहीं करने वाला–मोहन भागवत.
Raghunathpur:शनिवारीय जनता दरबार में पांच मामलों का हुआ निष्पादन
पंचायत चुनाव के दिन हुए खूनी संघर्ष का आरोपी गिरफ्तार.भेजा गया जेल
जनता दरबार में हुआ भूमि संबंधित मामलों का निपटारा