अफ़सरशाही के दौर में रेलवे से बेदाग़ सेवानिवृत्त होना बड़ी बात : डाॅ.ऐनुल बरौलवी
# विदाई समारोह का आयोजन ट्रेन मैनेजर वेलफेयर एसोसिएशन ने आयोजित किया
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
छपरा रेलवे स्टेशन से अपनी सेवा पूरी कर वरीय ट्रेन मैनेजर नूर आलम अंसारी के सेवानिवृत्त होने पर विदाई सह सम्मान समारोह एवं प्रीति भोज का आयोजन ट्रेन मैनेजर वेलफेयर एसोसिएशन , छपरा की ओर से किया गया था। जिसमें रेलवे के सभी विभागों के रेल कर्मचारियों और अधिकारिय उपस्थित थे ।
समारोह की अध्यक्षता स्टेशन अधीक्षक विनय कुमार ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक मंडल चिकित्साधिकारी डाॅ. अमर नाथ थे।
विशिष्ट अतिथियों में एस एन सिंह यादव , एएसआई आरपीएफ छपरा एवं पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के वाराणसी मंडल अध्यक्ष एवं पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन छपरा के उप मंत्री सह मशहूर शायर डाॅ. ऐनुल बरौलवी आदि आमंत्रित थे। आमंत्रित अतिथियों ने सेवानिवृत्ति के बाद रेल से विदा होने वाले वरीय ट्रेन मैनेजर नूर आलम अंसारी के शेष जीवन को सुखमय एवं दीर्घायु होने की अपनी-अपनी बधाई और शुभकामनाएँ दीं और कहा कि आप अब पूरा समय अपने परिवार और समाज को देते हुए ईश्वर की उपासना में बिताइए।
डाॅ.ऐनुल बरौलवी ने अपने संबोधन में कहा कि आज के अफ़सर शाही के दौर में अपनी नौकरी पूरी कर बेदाग़ सेवानिवृत्त होना ख़ुश किस्मती है। रोज़ नये-नये हथकंडे अपनाए जा रहे हैं और कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है और प्रताड़ित किया जा रहा। अगर यूनियन नहीं होता तो ये अफ़सर कर्मचारियों का मांस तक नहीं छोड़ते। कर्मचारियों की एकता और यूनियन की बदौलत ही अफ़सर डर रहे हैं।
इस लिए रेल कर्मचारियों को अपनी चट्टानी एकता बनाए रखना है। हमलोग हर कर्मचारी के सुख-दुख में एक परिवार की तरह साथ हैं। डाॅ.ऐनुल बरौलवी ने सेवानिवृत्त वरीय ट्रेन मैनेजर नूर आलम अंसारी को मुबारकबाद देते हुए कहा कि आपकी जिंदगी का अहम हिस्सा अब शुरू हो रहा है। नौकरी के कारण परिवार को आप पूरा वक़्त नहीं दे पाए। अब आप अपने परिवार , बच्चों और समाज को पूरा समय दीजिए और ख़ुदा की इबादत कीजिए। आपकी बाक़ी ज़िन्दगी ख़ुशहाल हो।
आप सेहतमंद और सलामत रहें, ये मेरी दुआ है……….
“ग़मों को भुलाकर रहो ख़ुश।
चलो आज से घर रहो ख़ुश।
हो आज़ाद तुम रेल से अब ,
ख़ुशी तुम मनाकर रहो ख़ुश।”
नूर आलम अंसारी को माल्यार्पण कर बधाई और शुभकामनाएँ देने वालों में एल के शर्मा , प्रेम नाथ सिंह , रामानंद शर्मा , अमिताभ गौतम , अख़तर परवेज़ , जय प्रकाश , विपिन कुमार , कौशल कुमार , एस पी सिंह , जी सी दूबे , संजीव दूबे , बाबू लाल कुर्मी , संजय बैठा , केदार कुँवर , संतोष कुमार आदि थे।
समारोह का संचालन कन्हैया कुमार ने बख़ूबी किया।
यह भी पढ़े
राम नाम के प्रभाव से हलाहल विष भी शिव के लिए अमृत बन गया : पवनदास शास्त्री
सारण जिला मे जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ का होगा विस्तार : डॉo बी के सिंह
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने डॉ राजेंद्र प्रसाद के प्रतिमा की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया
आरएसएस किसी मंदिर के लिए कोई आंदोलन नहीं करने वाला–मोहन भागवत.
Raghunathpur:शनिवारीय जनता दरबार में पांच मामलों का हुआ निष्पादन
पंचायत चुनाव के दिन हुए खूनी संघर्ष का आरोपी गिरफ्तार.भेजा गया जेल
जनता दरबार में हुआ भूमि संबंधित मामलों का निपटारा