Raghunathpur: जानलेवा हमला करने के मामले में दो पर हुआ प्राथमिकी दर्ज
मोसाद संगठन के नाम से हमला करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र अन्तर्गत कौसड़ गांव में गुरुवार की रात में चाकू से जानलेवा हमला करने के मामले में दो लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष दयानन्द ओझा ने बताया कि कौसड़ निवासी विजय सिंह के आवेदन के तहत उक्त गांव निवासी पवन ठाकुर,
सुरेन्द्र महतो व अन्य 15 से 20 लोगो को कांड संख्या 110/22 के तहत अभियुक्त बनाया गया है। घायल सिंह का आरोप है कि उक्त रात दो बजे कुत्ते के शोर मचाने से निंद खुली तभी लगभग 20 की संख्या में आए लोगों में से पवन ठाकुर व सुरेन्द्र महतो ने तेज धार चाकू से जानलेवा हमला कर दिया संयोगबस चाकू पैर में लगा।
रोने-चिल्लाने की पर मुहल्ले के लोग जब तक आए तब तक वे लोग मोसाद संगठन जिन्दाबाद का नारा लगाते हुये वापस चले गये। पड़ोसियों के सहयोग से इलाज कराने के लिए रेफरल अस्पताल रघुनाथपुर लाया गया। के नियत से दाखिल की गई ।
जहां डॉक्टरों ने हमले में कटे हुए पांव पर 40 टांके लगा व दवा देकर घर वापस भेज दिया। वही थानाध्यक्ष श्री ओझा ने कहा कि इस घटना की जांच प्रक्रिया व अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
यह भी पढ़े
अफ़सरशाही के दौर में रेलवे से बेदाग़ सेवानिवृत्त होना बड़ी बात : डाॅ.ऐनुल बरौलवी
राम नाम के प्रभाव से हलाहल विष भी शिव के लिए अमृत बन गया : पवनदास शास्त्री
सारण जिला मे जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ का होगा विस्तार : डॉo बी के सिंह
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने डॉ राजेंद्र प्रसाद के प्रतिमा की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया
आरएसएस किसी मंदिर के लिए कोई आंदोलन नहीं करने वाला–मोहन भागवत.