जिसे हम साधारण समझते हैं वही सद्गुरु परमात्मा है : अनुराग शास्त्री
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन जिसे हम साधारण समझते हैं वही सद्गुरु परमात्मा है । यह बातें गुरु ज्ञान कथा के तीसरे दिन प्रवचन कर्ता अनुराग शास्त्री द्वारा कही गई। आपको बताते चलें कि सिसवन प्रखंड क्षेत्र के गयासपुर स्थित साहिब दरबार द्वारा इन दिनों गुरु ज्ञान कथा का आयोजन किया गया है जो 5 जून तक चलेगा। जिसमें गुरु और शिष्य के संबंधों के विषय पर लोगों को बताया जा रहा है।
प्रवचन के माध्यम से अनुराग शास्त्री ने बताया कि जिसे हम साधारण समझते हैं वही सद्गुरु परमात्मा है और सतगुरु परमात्मा को जो समझ लेता है जो पहचान लेता है उसकी पाप कर्मों से मुक्ति मिल जाती है।और उसे ही गुरु की कृपा से मोक्ष की प्राप्ति होती है।
बताते चले कि कार्यक्रम के दौरान साहिब दरबार के पीठाधी पति देवेंद्र सिंह उर्फ बबुआ जी सरकार द्वारा प्रवचन कर्ता अनुराग शास्त्री को अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर देवेंद्र सिंह उर्फ बबुआ जी सरकार ने बताया कि बिना गुरु के किसी भी व्यक्ति के पास ज्ञान का भंडार आ जाए ऐसा संभव ही नहीं है।
हर व्यक्ति को अपने जीवन में एक गुरु की तलाश होती है और सच्चा गुरु जब उसे मिल जाता है तो उसका जीवन सफल हो जाता है। गुरु के बताए हुए पद चिन्हों पर ही चल कर को लोगों की मोक्ष की प्राप्ति हो सकती है। बिना गुरु के इस माया रुपी संसार से मुक्ति मिलना संभव नहीं है।
यह भी पढ़े
फर्जी महंथ सिंह उर्फ मुसाफिर राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
टडवाँ परसिया चौक स्थित दुर्गा मंदिर में अज्ञात चोरों ने किया चोरी
Raghunathpur: जानलेवा हमला करने के मामले में दो पर हुआ प्राथमिकी दर्ज
अफ़सरशाही के दौर में रेलवे से बेदाग़ सेवानिवृत्त होना बड़ी बात : डाॅ.ऐनुल बरौलवी
राम नाम के प्रभाव से हलाहल विष भी शिव के लिए अमृत बन गया : पवनदास शास्त्री
सारण जिला मे जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ का होगा विस्तार : डॉo बी के सिंह
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने डॉ राजेंद्र प्रसाद के प्रतिमा की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया
आरएसएस किसी मंदिर के लिए कोई आंदोलन नहीं करने वाला–मोहन भागवत.