विश्वकर्मा समाज के कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा विधायक
श्रीनारद मीडिया, सुबाष कुमार शर्मा, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के बहुआरा में श्री विश्वकर्मा महायज्ञ हेतु जिला स्तरीय सम्मेलन का विधिवत् उद्घाटन गोरेयाकोठी विधायक देवेशकान्त सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ दीप प्रज्वलित हुआ। तत्पश्चात आगत अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र,माला एवं मेमेन्टो भेंट कर आयोजक संजय शर्मा द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि गोरेयाकोठी विधायक देवेशकान्त सिंह ने कहा कि सभी तरह के महायज्ञ में शामिल होना का सौभाग्य मिला है, परन्तु भगवान विश्वकर्मा महायज्ञ हेतु कार्यक्रम में परम सौभाग्य है।सनातन धर्म में सभी देवी देवताओं की पूजा तिथि से होती है। परन्तु भगवान विश्वकर्मा ऐसे अकेले देवता है
,जिसकी पूजा प्रत्येक साल 17 सितम्बर की होती है। भगवान विश्वकर्मा की पूजा गैरेज चलाने वाले सभी धर्मों के लोग पूजा करते हैं। भगवान विश्वकर्मा सृष्टि के शिल्पकार है। भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि अनुरंजन मिश्रा ने आयोजन के सफलता के लिए सबको धन्यवाद दिया।
आयोजन में शामिल 501 कार्यकर्ताओं को विधायक देवेशकान्त सिंह द्वारा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।उसके बाद भगवान विश्वकर्मा की जय,जय श्री राम,भारत माता की जय के नारों से गंगन गूंज उठा।इस मौके पर राजीव पाण्डेय, राजेश गिरि, हरेंद्र मांझी,संदीप गुप्ता,पंकज पांडेय,शम्भु यादव,रम्भा देवी ,दिलीप शर्मा, रोहित शर्मा, सहित सौकडो भक्त गण उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
भाजपा की सीवान में होने वाली जनसभा को सफल बनाने के लिए सांसद ने किया जनसंपर्क
स्वर्णा सब-वन है किसानों के लिए वरदान,14 दिनों बाद भी डूबे रहने पर भी बच जायेगा धान
जिसे हम साधारण समझते हैं वही सद्गुरु परमात्मा है : अनुराग शास्त्री
अवैध आर्म्स की बरामदगी में पुलिस ने अपराधी मंगल राम को किया गिरफ्तार
फर्जी महंथ सिंह उर्फ मुसाफिर राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
टडवाँ परसिया चौक स्थित दुर्गा मंदिर में अज्ञात चोरों ने किया चोरी