मशरक की खबरें :    बंसोही में सड़क दुघर्टना में वृद्ध की मौत, परिजनों में छाया मातम

मशरक की खबरें :    बंसोही में सड़क दुघर्टना में वृद्ध की मौत, परिजनों में छाया मातम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र से गुजर रहे एस एच 73 पर पर बंसोही पोखरा के पास शनिवार की सुबह बेर के पास सड़क दुघर्टना में मृत वृद्ध का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान बसोही गांव निवासी स्व कपिलदेव सिंह का 68 वर्षीय पुत्र हरनारायण सिंह के रूप में हुई। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल की। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि करीब 9 बजे बंसोही गांव अपने घर से खाना खाकर बहरौली बाजार स्थित अपने लड़के के मकान पर जाने के क्रम में बंसोही पोखरा के पास अनियंत्रित वाहन की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई। घटना में टक्कर इतनी जोरदार थी कि मृतक का शव सड़क किनारे पेड़ पर रात भर फसा रहा, वही शनिवार की सुबह खोजबीन होने पर परिजनों को जानकारी हुई। मृतक वृद्ध को तीन पुत्र और एक पुत्री है।मृतक खेती-बाड़ी करता था।

 

सिवान जिले से गुम हुई किशोरी को मशरक पुलिस ने बरामद कर परिजनों के हवाले किया

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सिवान जिला के जीबी नगर तरवारा थाना के ग्राम हरिहरपुर लालगढ़ निवासी मोती लाल यादव की 16 वर्षीय गुमशुदा किशोरी को मशरक थाना पुलिस ने बरामद कर शनिवार को परिजनों को सौंप दिया है। आपको बताते चलें कि 3 दिन पूर्व अनिता कुमारी घर से भटकते चली गई थी, वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है। गुमशुदा हो जाने के बाद परिजनों के द्वारा सिवान जिला के थाना तरवारा जीबी नगर में किशोरी के गुमशुदा हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था, आवेदन में यह भी कहा गया था कि अनीता मानसिक रूप से विक्षिप्त है। अनिता कुमारी मशरक थाना क्षेत्र के बनसोही बाजार में घूमती हुई थाना पुलिस गश्ती दल को मिली। मशरक थाना पुलिस के द्वारा तरवारा थाना को सूचना दिया गया। सूचना के आधार पर किशोरी अनिता के पिता मोती लाल यादव मशरक थाना पहुंचे जहां पर कागजी कार्रवाई करते हुए अनीता को पिता को सुपुर्द कर दिया गया। अनीता के पिता ने मशरक थाना पुलिस को धन्यवाद दिया।

 

मशरक में कमला कोल्ड स्टोरेज  में पचास हजार नगदी समेत लाखों के सामान चोरी

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक थाना क्षेत्र के केन्द्रीय विद्यालय के पास अवस्थित कमला कोल्ड स्टोरेज प्राइवेट लिमिटेड में घुसकर अज्ञात अपराधियों द्वारा चोरी करने का मामला सामने आया है। मामले में कमला कोल्ड स्टोरेज प्राइवेट लिमिटेड के प्रोपराइटर मशरक स्टेशन रोड़ निवासी बिनोद मिश्रा पिता डॉ महेश मिश्रा ने दिए आवेदन में बताया कि अज्ञात अपराधियों ने कोल्ड स्टोरेज में घुस पचास हजार रुपए नगदी और लाख रुपए तक के सामान चोरी कर ली गई है। अज्ञात चोरों के द्वारा गैस कटर भी इस्तेमाल की गई है जिसका उपयोग उन लोगों के द्वारा आलमीरा काटने में की गई है। चोरों ने पिकअप वैन पर स्टोर में रखें अनगिनत सामान और ग्राहक के रखें 42 पीस सेव की पेटी लाद ली गई है।ले गये सामानों में कर्मचारी का मोबाइल, गैस सिलेंडर, बैट्री, स्टेंड फैन,सिलीग फैन, रिंच अनगिनत,छोटे छोटे चैनल चोरी कर ली गई।मामले में थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।

 

मशरक में दो कार में लदी भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद,दो धंधेबाज गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

 


मशरक थाना पुलिस और एएलटीएफ टीम ने शनिवार को सारण पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अवैध शराब के विरूद्ध चलाए गए अभियान में शानदार सफलता प्राप्त करते हुए दो कार में दो शराब धंधेबाज को भारी मात्रा में अग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। मामले में मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने बताया कि विशेष अभियान के तहत थानाध्यक्ष मशरक राजेश कुमार और एएलटीएफ टीम में दारोगा मो फूलहसन ने टीम के साथ छापेमारी अभियान चलाते हुए सिमरी नहर पर हूडई कार बीआर 01बीवाई 9659 में 155 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ पानापुर थाना क्षेत्र के लगुनी गांव निवासी अभिषेक कुमार सिंह पिता सत्येन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया गया वही मशरक में महाराणा प्रताप चौंक पर हूडई एसेन्ट कार में सुरज कुमार पिता राम सिगासन सिंह गांव गौरीचक थाना गौरीचक जिला पटना निवासी को 155 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जप्त शराब टोटल 36 कार्टून हैं। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार शराब धंधेबाज को मंडल कारा छपरा भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़े

जन सुराज की सोच को लेकर सीवान पहुंचे प्रशांत किशोर. 5 दिनों तक जिले के अलग-अलग गांव और प्रखंड का करेंगे दौरा

भाजपा की सीवान में होने वाली जनसभा को सफल बनाने के लिए सांसद ने किया जनसंपर्क 

स्वर्णा सब-वन है किसानों के लिए वरदान,14 दिनों बाद भी डूबे रहने पर भी बच जायेगा धान

जिसे हम साधारण समझते हैं वही सद्गुरु परमात्मा है : अनुराग शास्‍त्री 

अवैध आर्म्स की बरामदगी में पुलिस ने अपराधी मंगल राम को  किया  गिरफ्तार

फर्जी महंथ सिंह उर्फ मुसाफिर राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

टडवाँ परसिया चौक स्थित दुर्गा मंदिर में अज्ञात चोरों ने किया चोरी

Leave a Reply

error: Content is protected !!