सामूहिक प्रयास से होगा देशरत्न के आवास का विकास -प्रशांत
घर -घर शराब बिक रहा शराब
श्रीनारद मीडिया, जीरादेई, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के जीरादेई प्रखण्ड मुख्यालय में स्थित देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद के प्रतिमा को राजनीतिक रणनीतिकार सह जन सूरज अभियान के संयोजक प्रशांत किशोर ने रविवार को नमन किया ।सर्वप्रथम प्रशांत किशोर ने राजेन्द्र बाबू के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया उसके बाद बाबू के आवास परिसर का भ्रमण कर स्थानीय लोगों से विचार विमर्श किया ।
प्रशांत किशोर ने कहा कि राजेन्द्र बाबू देश के गौरव है पर यहाँ कोई विकास नहीं हुआ है और वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रतिमा इतना भव्य बनाया कि देश विदेश से पर्यटक घूमने आते है । प्रशांत ने कहा कि अगले सोमवार से ही जिले में एक कमिटी बनाकर राजेन्द्र बाबू के आवास परिसर को आकर्षक व बेहतर बनाने के लिए ठोस पहल आरंभ की जायेगी ।
जन सुराज संवाद के क्रम में प्रशांत ने कहा कि बेहतर समाज निर्माण के लिए समाज को जागरूक होना पड़ेगा ।उन्होंने कहा कि
बिहार को सुधारने के लिए सामूहिक प्रयास करना पड़ेगा ।
उन्होंने बताया कि मुझेबिहार के गांव गांव जाना है तथा समस्यायों को सुनना है उसके बाद सबके राय से कोई निर्णय लिया जाएगा । उन्होंने बताया कि बिहार में घर -घर शराब बिक रहा है ,सरकार इसे रोकने में पूर्णतः विफल है ।
कार्यक्रम का संचालन कृष्ण कुमार सिंह ने किया । इस मौके विजय प्रताप शाही उर्फ मंटू शाही, प्रो नरोत्तम मिश्रा रामेश्वर सिंह ,जिला पार्षद प्रमोद कुमार ,बेबी देवी ,स्थानीय मुखिया अक्षय लाल साह ,मनोज कुमार सिंह , हरिकांत सिंह ,बलिंद्र सिंह,मनोरंजन कुमार सिंह , बुलेट सिंह आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
पत्रकार को पितृशोक, श्रद्धांजलि के लिए लगा लोगो का तांता
तार के पेड़ से गिरने के बाद एक पासी की हुई मौत,गांव में मंचा हाहाकार,
आर्मी जवान के घर से चोरी गयी पिस्टल-गोली बरामद, कांड का हुआ खुलासा,तीन गिरफ्तार
वृद्ध ब्यक्ति के हत्या मामले के नामजद दो अभुक्तो को पुलिस ने गिरफ्तार कर छपरा जेल भेजा