लालकिशोर शर्मा की पत्नी मीरा देवी ने तीन महिला सहित नौ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थानाक्षेत्र के मौजे सुपौली गांव में शनिवार को चाकू मारकर हुए युवक की हत्या के मामले में मृत युवक लालकिशोर शर्मा की पत्नी मीरा देवी के बयान पर तीन महिला सहित नौ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई।दर्ज प्राथमिकी में केशिया देवी,रजपतिया देवी,रेणु देवी,अमरलाल शर्मा,शिवबालक शर्मा सहित नौ लोगो को नामजद किया गया है।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को मौजे सुपौली गांव में ताश खेलने से मना करने पर एक ही परिवार के एक के बाद एक पाच लोगो पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया।
ग्रामीणों द्वारा आनन फानन में सभी ग्रामीणों को प्राथमिक स्वास्थ केंद्र सिधवलिया पहुंचाया गया जंहा पर चिकित्सको ने लालकिशोर शर्मा को मृत घोषित कर दिया जबकि लालकिशोर शर्मा के पिता हीरा शर्मा मा कलावती देवी तथा भाई धर्मेंद्र शर्मा तथा रामबाबू शर्मा को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया।
गोपालगंज सदर अस्पताल से तीन घायल हीरा शर्मा,धर्मेंद्र शर्मा तथा रामबाबू शर्मा को गम्भीर अवस्था मे गोरखपुर रेफर कर दिया गया है। जंहा इनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दोआरोपियों को गिरफ्तार किया
सिधवलिया थानाक्षेत्र के सुपौली गाँव में शनिवार को हुए हत्याकांड में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए छापेमारी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पुलिस बल के साथ लगातार छापेमारी कर कांड में सलिप्त दो महिलाएं केशिया देवी और रेणु देवी को गिरफ्तार किया।वंही एस पी के आदेश पर एस आई टी की टीम गठित कर बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने कहा कि जल्द ही बाकी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
चाकू से गोद घर से बाइक निकालकर आराम से फरार हो गया आरोपी
सिधवलिया थाने क्षेत्र के मौजे सुपौली में ताश खेलने के उपजे विवाद में एक परिवार के पांच लोगों को चाकू से गोदने वाला हमलावर अकेले सभी लोगों को चाकू से गोद घर से बाइक निकालकर आराम से फरार हो गया ।उल्लेखनीय है कि हीरा ठाकुर का जमीनी विवाद उसके पड़ोसियों लोगों से चल रहा था। जिस का निपटारा भी हो चुका था। और उसके बाद विवादित जमीन पर ताश खेल रहे लोगों को मना करने लाल किशोर शर्मा पहुंचा था ।जिस का विरोध पड़ोसियों द्वारा किया गया। इसी विवाद को लेकर लालकिशोर शर्मा को चाकू से गोद डाला गया।उसे बचाने गए उसके पिता हीरा शर्मा मां कलावती देवी भाई धर्मेंद्र कुमार और राम बाबू शर्मा को भी चाकू से गोद कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया ।लालकिशोर शर्मा को इलाज के लिए ले जाने के क्रम में मौत हो गई ।वहीं चारों अन्य घायल मैं एक कलावती देवी सदर अस्पताल से वापस घर लौटी गयी है ।जबकि तीन अन्य घायल अभी इलाजरत है।
यह भी पढ़े
कानपुर सिपाही के हत्या के तार मशरक एवं सीमावर्ती बसंतपुर सिवान से जुड़े
विश्व पर्यावरण दिवस पर डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनसीसी कैडेटसों ने किया पौधारोपण
समन्वित और संवेदनशील प्रबंधन से ही बचेगा पर्यावरण: गणेश दत्त पाठक
सामूहिक प्रयास से होगा देशरत्न के आवास का विकास -प्रशांत
पत्रकार को पितृशोक, श्रद्धांजलि के लिए लगा लोगो का तांता
तार के पेड़ से गिरने के बाद एक पासी की हुई मौत,गांव में मंचा हाहाकार,