जेपी विश्वविद्यालय एवं नेहरू युवा केंद्र ने विश्व पर्यावरण दिवस पर जन जागरूकता रैली निकाली
# राजेंद्र कॉलेज के छात्रों ने छपरा जंक्शन पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
विश्व पर्यावरण दिवस पर जय प्रकाश विश्वविद्यालय एवं नेहरू युवा केंद्र सारण के संयुक्त तत्वावधान में जन जागरूकता रैली का आयोजन रविवार को किया गया। जिसमें जय प्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों में राजेंद्र महाविद्यालय , जगदम कॉलेज, जगलाल चौधरी, जयप्रकाश महिला कॉलेज एवं राम जयपाल महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एनसीसी के स्वयंसेवक सम्मिलित थे।
पर्यावरण दिवस दिवस पर रैली रामजयपाल महाविद्यालय से सुबह 6:30 बजे से होकर मलखाना चौक, दरोगा राय चौक भगवान बाजार, काशी बाजार होते हुए राजेंद्र महाविद्यालय के प्रांगण में सम्पन्न हुई।
इसमें जय प्रकाश विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. फारुक अली, राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व समन्वयक विद्या वाचस्पति वर्तमान विश्वविद्यालय समन्वयक प्रो. हरिश्चंद, नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया, राजेंद्र महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बैकुंठ पांडेय एवं कार्यक्रम अधिकारी रमेश कुमार शामिल थे।
राजेंद्र महाविद्यालय के स्वयंसेवकों ने छपरा जंक्शन पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। छात्रों पर्यावरण रक्षा आधारित नुक्कड़ नाटक को देख दर्शकों ने खूब सराहाना किया। नुक्कड़ नाटक में मुख्य रूप से रोहित, सचिन, नीतीश ,अभिषेक, मंगलम, रूपेश, मेधा, सोनिया, अंजली कौशल, कोमल, निकिता, कविनि, रितेश, मनकेश्वर, प्रिंस, अनुप्रिया, इसा, अनुरिमा, कविता ,मुस्कान, रानी, वर्तिका इत्यादि सम्मिलित थे।
यह भी पढ़े
लालकिशोर शर्मा की पत्नी मीरा देवी ने तीन महिला सहित नौ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया
कानपुर सिपाही के हत्या के तार मशरक एवं सीमावर्ती बसंतपुर सिवान से जुड़े
विश्व पर्यावरण दिवस पर डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनसीसी कैडेटसों ने किया पौधारोपण
समन्वित और संवेदनशील प्रबंधन से ही बचेगा पर्यावरण: गणेश दत्त पाठक
सामूहिक प्रयास से होगा देशरत्न के आवास का विकास -प्रशांत
पत्रकार को पितृशोक, श्रद्धांजलि के लिए लगा लोगो का तांता
तार के पेड़ से गिरने के बाद एक पासी की हुई मौत,गांव में मंचा हाहाकार,