शराब धंधेबाजों के बिरुद्ध ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, उनके ठिकाने तक पुलिस को बुलवाकर कराया छापेमारी
ग्रामीणों में पुलिस के बिरुद्ध काफी आक्रोश दिखा, पुलिस द्वारा शराब धंधेबाजों को सह देने का लगाया आरोप
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के धोबाही नट बस्ती गांव देशी शराब बनाने का बना कुटीर उधोग,पुलिस के नाकामी के बाद रविवार को ग्रामीण खुद इसका बीरा उठाया। शराब धंधेबाजों के बिरुद्ध खोला मोर्चा। पुलिस को सूचित कर धंधेबाजों द्वारा खेत खलिहानों में झाड़ियों में छुपाकर रखे दर्जनों गैलेन महुआ शराब के साथ शराब निर्माण करने वाला डब्बे को निकाला और पुलिस को सौपा।
,मौके पर पहुँची प्रशिक्षु पुलिस कुंदन तिवारी सबकुछ देख फौचक रह गए । इधर पुलिस पदाधिकारियों के बिरुद्ध ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया।ग्रामीणों में मदन सिंह,सुभाष सिंह,प्रभुनाथ सिंह,मनीष सिंह,उज्ववल सिंह,साहिल कुमार,ललन कुमार ने बताया कि यहा प्रत्येक दिन सँध्या में शराबियों के साथ अपराधी किस्म के लोगो का सैकड़ो बाइक लगी रहती है।
शराब धंधेबाज खुलेआम शराब चुआते है,ग्रामीणों द्वारा शराब धंधेबाज के बिरुद्ध थाना अध्यक्ष से शिकायत करने पर उल्टा शराब धंधेबाजों से यह बता दिया जाता है,जिससे धमकी मिलने लगती है,पुलिस जब करवाई नही की तो पूरे गांव के लोग एकत्र होकर शराब माफियाओं के अड्डो पर पहुँचे,जहा जहा शराब छुपाए थे पुलिस को लेकर दिखाया।
ग्रामीण सड़क के नीचे नाले में झड़ी से ढका हुआ रिफाइन व डालडा के आठ गैलन में शराब बरामद हुई,बगल के एक चापाकल के पास कपड़ा से ढका हुआ एक गैलन बरामद हुआ,उसके बगल में छोटा तलाब के किनारे झड़ी में रखा तीन गैलन,उसके साथ शराब चुआने वाला और भंडारण करने वाला पेप्सी का डब्बा मिला।
ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस अगर इस गांव के सही से शर्च करती तो सैकड़ो डब्बे शराब से भरा मिलता।इस क्षेत्र के चौकीदार से पूछने पर बताया कि 15 रोज पूर्व ही थाना अध्यक्ष को शराब ब्यवसाय के सम्बन्ध में सूचित किया गया पर उनके द्वारा कोई करवाई नही की जाती है तो हमलोग क्या करे।इस सम्बंध में थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी से पूछने पर कोई जबाब नही दिया जाता है।
यह भी पढ़े
सिसवन में अपराधियों ने युवक को चाकू से गोंदा, स्थिति गंभीर
रघुनाथपुर के राजपुर हाईस्कूल में 7 जून को सीधा संवाद करेंगे प्रशांत किशोर
उद्यमिता व निवेश को बढ़ाने हेतु कार्यक्रम का हुआ आयोजन.
पर्यावरण दिवस पर सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट द्वारा पौधारोपण किया गया
प्रकृति को देवता तुल्य मानकर उनकी पूजा-अर्चना की जाती है,क्यों?
सांस्कृतिक राष्ट्र की अवधारणा को सामने रखने वाले पहले व्यक्ति थे–माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर.