जीविका दीदियों ने देहाती इलाकों में किया पौधरोपण
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लोगों में पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाने और आमजन में जागरूकता लाने के लिए जीविका के तत्वावधान में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। लोगों में पर्यावरण की रक्षा के प्रति जागरुकता देखी गयी।
इसके तहत बड़हरिया प्रखंड के पंचायतों तथा गांवों में पौधारोपण किया गया। इस मौके पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक प्रीतम कुमार की अगुवाई में प्रखंड के सुदूरवर्ती गांवों में जीविका दीदियों ने पर्यावरण को लेकर अनेक जगहों पर पौधारोपण किया।
वहीं समृद्धि जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ की अध्यक्ष लीलावती देवी ने बताया कि प्रखंड के सभी पंचायतो में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधरोपण किया गया। इसका नेतृत्व प्रखंड परियोजना प्रबंधक प्रीतम कुमार ने किया, जिसमें ग्राम संगठनो और समूहों की दीदियों ने पौधरोपण किया।
इस मौके पर दर्जनों दीदियां एकत्रित होकर पौधारोपण किया।वहीं प्रखंड परियोजना प्रबंधक प्रीतम कुमार ने बताया गया कि बड़हरिया प्रखंड में जीविका से जुड़कर दीदियों के जीवनस्तर में निरंतर सुधार देखा जा रहा है, जिसमें उनके द्वारा अनेक प्रकार का रोजगार कर आय में वृद्धि, स्वास्थ्य के प्रति सजगता तथा प्रकृति में आ रहे बदलाव के प्रति चिंता शामिल है।
इसी क्रम में हमारी जीविका दीदियों ने रविवार को एकजुट होकर पौधारोपण करने का कार्य किया। ताकि प्रदूषण और प्रकृति को नुकसान होने से बचाया जा सके। मौके पर जीविका कर्मी संतोष कुमार, जगदीश कुमार, रवि पांडेय, राम नरेश, जीविका मित्र, कृपा देवी, लालती देवी, प्रमिला देवी, शोभा देवी, नीलम देवी, किरण कुमारी लालसा देवी, अंजू कुमारी आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
छोटे बच्चों ने पौधों लगाकर बड़ों को दिया संदेश
सिसवन में अपराधियों ने युवक को चाकू से गोंदा, स्थिति गंभीर
रघुनाथपुर के राजपुर हाईस्कूल में 7 जून को सीधा संवाद करेंगे प्रशांत किशोर
उद्यमिता व निवेश को बढ़ाने हेतु कार्यक्रम का हुआ आयोजन.
पर्यावरण दिवस पर सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट द्वारा पौधारोपण किया गया
प्रकृति को देवता तुल्य मानकर उनकी पूजा-अर्चना की जाती है,क्यों?
सांस्कृतिक राष्ट्र की अवधारणा को सामने रखने वाले पहले व्यक्ति थे–माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर.