जदयू जिला प्रवक्ता का मढ़ौरा मे कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सारण जिले के मढ़ौरा प्रखंड मे जद यु कार्यकर्ताओं ने नव मनोनीत जद यु के जिला प्रवक्ता मोहम्मद फिरोज को एक कार्यक्रम के दौरान भव्य स्वागत किया है।जहा एक सयमित पारदर्शी ,पारखी व्यक्तित्व के धनी मोहम्मद फिरोज को जिला प्रवक्ता बनाए जाने पर शीर्ष नेतृत्व सहित जिलाध्यक्ष जद यु का कार्यकर्ताओ ने आभार जताया है।
जिला प्रवक्ता मोहम्मद फिरोज सारण जिला जद यु मे वर्ष 2007 -2011 तक अल्पसंख्यक सेल के महासचिव सह प्रवक्ता,वर्ष 2017 से 2021 तक जिला मीडिया सेल के संयोजक रहते दिन रात एक कर जद यु को बूथ स्तर तक स्थापित करने मे अहम भूमिका निभाई।जिससे प्रभावित प्रदेश स्तर तक के जद यु पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओ मे इनकी मृदुभाशी सहज स्वभाव का खासी पैठ दिखता है।
वही प्रदेश सचिव जद यु अल्ताफ आलम राजू ने बताया कि मोहम्मद फिरोज एक नेक स्वभाव के व्यक्ति है जिन्होंने मे सानिध्य मे जद यु के लिए समर्पित भावना से संगठनिक ढांचा को मजबूत किया वही बूथ स्तर पर एक एक कार्यकर्ताओ मे इनकी आत्मीय लगाव है।जिससे प्रदेश सहित जिला भर के जद यु पदाधिकारी,कारकर्ता प्रभावित रहते है।
इधर जिलाध्यक्ष मुरारी सिंह ने बताया कि मोहम्मद फिरोज एक सयमित सुलझे ,सरल स्वभाव के समर्पित कार्यकर्ता हैजिन्हे जिला प्रवक्ता बनाया गया है,इनके कार्य दायित्व से संगठन को मजबूती मिलेगा।मौके पर कार्यकर्ताओ ने जिला प्रवक्ता का भव्य स्वागत किया है। जहा जिला प्रवक्ता ने कार्यकर्ताओ का आभार व्यक्त करते सगठन को
मजबूत करने पर विशेष चर्चा किया स्वागत करने वालों मे जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष गामा सिंह जिला सचिव वीरेंदर गिरी जिला सचिव सदाब आलम मुन्नू महिला जदयू जिला उपाध्यक्ष चाँदनी सिंह कुशवाहा प्रखंड जदयू उपाध्यक्ष असरफ अली सामाजिक कार्यकर्ता अहमद हुसैन मेराज अंसारी जाहिर अंसारी राजू कुमार अभिशेख कुमार तौसीफ़ आलम संजय सिंह अमजद अली अमित कुमार प्रवीण सिंह कुशवाहा नूर आलम महमूद आलम कृष्णा महतो आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
सीवान में पुलिस ने हथियार सहित तीन अपराधियों को धर दबोचा
छोटे बच्चों ने पौधों लगाकर बड़ों को दिया संदेश
सिसवन में अपराधियों ने युवक को चाकू से गोंदा, स्थिति गंभीर
रघुनाथपुर के राजपुर हाईस्कूल में 7 जून को सीधा संवाद करेंगे प्रशांत किशोर
उद्यमिता व निवेश को बढ़ाने हेतु कार्यक्रम का हुआ आयोजन.
पर्यावरण दिवस पर सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट द्वारा पौधारोपण किया गया
प्रकृति को देवता तुल्य मानकर उनकी पूजा-अर्चना की जाती है,क्यों?
सांस्कृतिक राष्ट्र की अवधारणा को सामने रखने वाले पहले व्यक्ति थे–माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर.