बिजली की करंट से मछली पालक की मौत
श्रीनारद मीडिया, हुसैनगंज, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बड़रम पंचायत के महुवल बाजार के निवासी 32 वर्षीय युवक सोनालाल साह की मौत सोमवार को कुतुब छपरा चवर में पोखरा में बिजली के करंट लगने से हो गई।
प्राप्त सूत्रों के अनुसार सोनालाल चवर के पोखरा में मछ्ली पालकर अपनी जीविकोपार्जन चलाता था। सोमवार को मछ्ली पकड़ने के लिए वह पोखरे से बिजली चालित मोटर से पानी बाहर निकाल रहा था इसी क्रम में मोटर में खराबी आ गया जिससे वह करंट के चपेट में आ गया।
जिसके कारण घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई । मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया ग्रामीण उसे सदर अस्पताल ले गए जहां डॉ ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के दो छोटे छोटे बच्चे हैं तथा पत्नी 8 महीने की गर्भवती है ।
इस घटना के संदर्भ में थानाध्यक्ष रामबालक यादव ने बताया कि थाने में पीड़ित परिवार द्वारा अभी कोई आवेदन नहीं दिया गया है।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें ः अनियंत्रित बाइक सवार ने स्क्रापियों में मारा टक्कर,दो घायल
कोचिंग में बढ़ रही हैं छात्रों की आत्महत्या की घटनाएं, क्यों?
आखिर क्यों भारत के लिए महत्वपूर्ण है Gulf?
कैसे बनती है यूट्रस में रसौलियां और गांठें?
क्या अंग्रेजी भाषा ने भारत की प्रतिभा और अभिव्यक्ति को लकवाग्रस्त कर दिया है?