Breaking

युवाओं में होती है व्यवस्था बदलने की जज्बा – प्रशांत

 

युवाओं में होती है व्यवस्था बदलने की जज्बा – प्रशांत
शहीद उमाकांत सिंह एवं मुख्य न्यायधीश स्व शंभू प्रसाद सिंह के प्रतिमा पर किया माल्यर्पण ।
नरेंद्र पुर का लाल 1942 के स्वतंत्रता आंदोलन में दी थी शहादत व एक ने काटी कालापानी की सजा ।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, जीरादेई, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के जीरादेई   प्रखण्ड क्षेत्र के नरेन्द्रपुर गांव में मंगलवार की शाम राजनीतिक रणनीतिकार सह जनसुराज अभियान के संयोजक प्रशांत किशोर ने शहीद उमाकांत सिंह एवं पूर्व मुख्य न्यायधीश स्व शम्भु प्रसाद सिंह ( जज साहब ) के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ।उसके बाद जनसुराज संवाद के अंतर्गत युवाओं एवं बुद्धिजीवियों से संवाद कर अपनी अभियान की योजना को बताया ।

प्रशांत किशोर ने कहा कि युवाओं में होती है व्यवस्था बदलने की जज्बा । उन्होंने बताया कि नरेंद्र पुर की पवित्र मिट्टी को नमन करने से मेरा गौरव बढ़ा है क्योंकि इस मिट्टी से निकला नौजवान छात्र उमाकांत जो मात्र 19 वर्ष की अवस्था में पटना सचिवालय पर 1942 में तिरंगा फहराने के क्रम में शहीद हो जाता है तथा इसी परिवार के बाबू दिर्घ राय जी को कालापानी की सजा मिलती है ।

उन्होंने बताया कि आजादी के बाद भी शहीद उमाकांत बाबू का परिवार राष्ट्र सेवा में जज ,सेना व आईएएस अधिकारी के रूप में बड़े -बड़े पदों पर सेवा देते आ रहा है ।प्रशांत ने युवाओं से अपील किया कि बिहार के नवनिर्माण में अपनी ऊर्जा को लगाएं ताकि आने वाला दिन सुनहरा हो तथा ऐसी व्यवस्था कायम हो जो हर हाथ को रोजगार देने में सक्षम हो तथा बिहार का गौरव को पुनः दुनिया के मानचित्र पर स्थापित किया जा सके ।

कार्यक्रम के आयोजक शहीद उमाकांत सिंह के वंशज राहुलकीर्ति सिंह ने कहा कि प्रशांत किशोर जी के अभियान की सफलता के लिए मेरा भरपूर सहयोग रहेगा । कार्यक्रम का संचालन कृष्ण कुमार सिंह ने किया ।इस मौके पर समाजसेवी संजय कुमार सिंह, एकमा के जिला पार्षद रूपेश कुमार सिंह , अरविंद सिंह , स्थानीय मुखिया अमरेंद्र सिंह, सरपंच ओमप्रकाश यादव,बलवंत कुमार पैक्स अध्यक्ष विजय सिंह ,आदित्य राज पांडेय , मनीष सिंह, पैक्स अध्यक्ष रूपेश सिंह ,मुखिया अक्षय लाल साह आदि उपस्थित थे ।

 

यह भी पढ़े

बिजली की करंट से मछली पालक की मौत

सड़क दुर्घटना में बाइक चालक की  मौत

गोपालगंज  के कटेया में पेड़ से लटका मिला युवक का शव

मशरक की खबरें ः  अनियंत्रित बाइक सवार ने स्क्रापियों में मारा टक्कर,दो घायल

कोचिंग में बढ़ रही हैं छात्रों की आत्महत्या की घटनाएं, क्यों?

आखिर क्यों भारत के लिए महत्वपूर्ण है Gulf?

कैसे बनती है यूट्रस में रसौलियां और गांठें?

क्या अंग्रेजी भाषा ने भारत की प्रतिभा और अभिव्यक्ति को लकवाग्रस्त कर दिया है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!