नहर पुल से गिरने पर एक युवक की हुई मौत, युवक की बीस रोज पूर्व हुई थी शादी
बहन के घर से वापस लौटने के दौरान हुई घटना
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
शगुनी नहर से तरैया जाने वाली नहर पथ के बीच सहादी गांव के पास अर्ध नग्न पुलिया के नीचे बाइक के साथ 20 फिट गड्ढे में गिरे ग्रामीणों ने एक 25 वर्षीय युवक का शव देखा।मृतक काला जीन्स व लाल शार्ट पहने हुए था,खून से पूरा शरीर लतफत था,बगल में हौंडा साइन गाड़ी क्षति ग्रस्त होकर गिरा हुआ था।
शव मिलने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की हुजूम उमड़ पड़ी,लोगो ने पुलिस को सूचित किया।मौके पर पहुँची पुलिस घटना की तहकीकात में जुट गई।मृतक के पैकेट में मोबाइल टुन्न टूना रहा था,पुलिस ने मोबाइल निकाल बात किया घटना के सम्बंध में उनके परिजनों को बताया।मृतक युवक परसा थाना क्षेत्र के राजू सहनी के 25 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार सहनी बताया जाता है।परिजनों को सुबह सुबह जैसे ही मनहूस खबर मिली परिजनों में कोहराम मंच गया।मृतक के माता पुत्र के शव देख चीत्कार मार कर रोने लगी पागल सी हो गई।
अब हम आपन पतोहिया के का मुह दिखाएब हे भगवान,20 रोज पहिले शादी हुई थी,कह कह कर बिलख रही थी।मृतक बीते सोमबार की सँध्या बाइक से अपनी बहन के घर शादी में नेवता पुराने कोण भगवान पुर गया था। लगभग नौ दस बजे के करीब बहन के घर से चला, बहन मना किया पर काम के बहाना कर चल दिया,घर लौटने के दौरान युवक तेज रफ्तार में आ रहा होगा,अचानक पुल दिखाई नही पड़ी होगी सीधे पुल के नीचे जा गिरा होगा।
उपचचार के अभाव में युवक तड़प तड़प के दम तोड़ा है।मृतक दो भाई था,मुम्बई में रहकर पेंट का काम करता था।इनकी पहली पत्नी छह माह पहले मर गई थी।जिसके बाद 12 मई को इनका परसा परसवना गांव में दूसरा शादी हुआ था,पत्नी के हाथों की मेहंदी अभी फीकी नही हुई कि मांग की सिंदूर उजड़ गया।
पर घर नही लौटा, रात्रि से इनके माता पिता फोन लगा रहे है फोन की घण्टी हो रही है पर कोई उठा नही रहा है।सुबह फोन लगाई तब तक मनहूस खबर सुन घर मे कोहराम मच जाती है।
शगुनी से तरैया नहर पथ के बीच शहादी व धोबाही गांव के पास दो अर्ध नग्न पुलिया है।जिसका दोनों तरफ रेलिंग नही बना है।पुलिया के नीचे लगभग बीस फिट गड्ढा है।सड़क सीधे आने के बाद पुलिया के पास अचानक मुरान है,आने वाले नए यात्री सड़क बढ़िया होने से तेज गति में आते है अचानक मुरान पर संतुलन खो देते है सीधे पुल के नीचे बाइक लिए चल जाते है ,ग्रामीणों ने बताया है एक वर्ष में लगभग चार लोगों की मौत हो चुकी है दो दर्जन से अधिक लोग पानी होने की वजह व ग्रामीणों की सहयोग से बच जाते है।इस पुलिया को लेकर कई बार ग्रामीण अधिकारी व जन प्रतिनिधियों से आग्रह किया पर कोई सुनवाई नही होती।पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्मार्टम के लिए छपरा भेज दिया।मृतक के गांव में घटना मातम छाया है।
यह भी पढ़े
शादीशुदा शख्स ने किशोर के साथ जबरन अप्राकृतिक शारीरिक संबंध बनाया.
छात्रा को मनचले ने छेड़ा, फिर फंदे से लटकती मिली लाश
बस में सवार हुई नाबालिग लड़की से गैंगरेप, आरोपी चालक और खलासी गिरफ्तार.
सुनहरे कैरियर का आधार है स्किल का विकास: गणेश दत्त पाठक
भोजपुरी के प्रथम उपन्यास ‘बिंदिया’ के लेखक श्रद्धेय रामनाथ पांडेय जी के आज 98 वीं जयंती हs!