सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस की जांच की पूरी डिटेल क्या है?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
पंजाब गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुए आज 12 दिन हो गए हैं। पुलिस अब तक कई लोगों को हिरासत में ले चुकी है। मामले में शूटर भी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। 28 वर्षीय सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को शाम चार बजे उनके घर से पांच किलोमीटर दूर गांव जवाहरके में गोलियां मार कर हत्या कर दी गई थी।
घटना के वक्त मूसेवाला अपनी काले रंग की महिंद्रा थार जीप में सवार थे। यह जीप बुलेटप्रूफ नहीं थी। वह खुद गाड़ी चला रहे थे। पंजाब सरकार ने घटना से एक दिन पहले मूसेवाला की सुरक्षा कम कर दी थी। हालांकि जब मूसेवाला की हत्या हुई तब वह किसी भी सुरक्षाकर्मी को अपने साथ नहीं ले गए थे।
29 मई
- गांव मूसा से पांच किलोमीटर दूर सायं चार बजे गांव जवाहरके के पास सिद्धू मूसेवाला की हत्या। मूसेवाला के दो साथी गुरप्रीत सिंह और गुरविंदर सिंह भी जख्मी हुए।
- कनाडा में बैठे लारेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गैैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने इंटरनेट मीडिया में एक पोस्ट शेयर करके लिखा कि आज सिद्धूू मूसेवाला का जो काम हुआ है इसकी जिम्मेदारी लारेंस बिश्नोई गैैंग से मैैं गोल्डी बराड़ और सचिन बिश्नोई धत्तरांवाली लेते हैैं।
- पुलिस ने पटियाला इलाके से दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है।
30 मई
- पुलिस ने उत्तराखंड के देहरादून सहित पंजाब के बठिंडा और नकोदर से आठ लोगों को हिरासत में लिया। हमले के बाद हमलावर जिस आल्टो कार को लूटकर आरोपित फरार हुए थे उसे भी पुलिस ने जिला मोगा के धर्मकोट से बरामद किया।
- मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हत्याकांड की जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज से करवाने की घोषणा की। इसके बाद परिवार पोस्टमार्टम के लिए राजी हुआ।
- पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ कि मूसेवाला को 25 गोलियां लगीं। चार गोलियां शरीर से मिली, जबकि 21 गोलियां शरीर के आर-पार हो गईं थी।
सिद्धू मूसेवाला के पिता। फाइल फोटो
31 मई
- पुलिस ने मूसेवाला के हत्यारों को पहचान का दावा किया। मनप्रीत भाऊ की गिरफ्तारी दर्शाते हुए उसे कोर्ट में पेश किया गया। मनप्रीत मन्ना व मन्ना संधू को भी प्रोडक्शन वारंट पर लिया गया।
1 जून
- पंजाब सरकार ने हत्या की जांच एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) को सौंपी। प्रमोद बान को दिया गया जांच का जिम्मा। तीन सदस्यीय पुरानी एसआइटी में फेरबदल करते हुए सरकार ने नई एसआइटी बनाई, जो एजीटीएफ के अधीन काम करेगी।
- मानसा के एसएसपी गौरव तूरा ने कहा पुलिस गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई को पूछताछ के लिए लेकर आएगी।
- मूसेवाला की अस्थियां श्री कीरतपुर साहिब के गुरुद्वारा पतालपुरी साहिब के नजदीक सतलुज दरिया में विसर्जित।
2 जून
- मूसेवाला के परिवार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मांग की है कि हत्या की जांच केंद्रीय एजेंसियों से करवाई जाए।
3 जून
- पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की न्यायिक जांच के लिए किसी सिटिंग जज की नियुक्ति करने से इन्कार किया। पंजाब सरकार ने की थी मांग।
- हत्या में प्रयोग की गई बोलेरो गाड़ी उपलब्ध कराने वाले लारेंस बिश्नोई गिरोह के दो सदस्यों पवन बिश्नोई और नसीब को हरियाणा के फतेहाबाद से हिरासत में लिया गया।
- मुख्यमंत्री भगवंत मान सिद्धू मूसेवाला के गांव पहुंचे। हत्या पर शोक जताया।
4 जून
- सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर पुलिस ने मौड़ मंडी और मानसा से चार संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया।
- मूसेवाला के माता-पिता ने चंडीगढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। उन्होंने इंसाफ की गुहार लगाते हुए कहा कि घटना की जांच केंद्रीय एजेंसी से करवाई जाए और हत्यारों को जल्द जेल में डाला जाए।
चंडीगढ़ में अमित शाह से मुलाकात करते सिद्धू मूसेवाला के पिता। फाइल फोटो
6 जून
- पंजाब पुलिस ने बिश्नोई गैंग के दो शार्प शूटरों सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। शार्प शूटरों की पहचान महाराष्ट्र के पुणे के रहने वाले संतोष जाधव व सौरभ महाकाल के रूप में हुई। उन्हें पुणे से ही गिरफ्तार किया गया।
7 जून
- हत्या के लिए गाड़ी व हथियार उपलब्ध करवाने वाले छह और आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
- कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मूसेवाला के परिवार से शोक जताने पहुंचे। कहा हत्याकांड का मुद्दा संसद में उठाया जाएगा और परिवार को इंसाफ दिलाने तक हम संघर्ष करेंगे।
गांव मूसा में मूसेवाला के पारिवारिक सदस्यों के मिलते राहुल गांधी। फाइल फोटो
8 जून
- गांव मूसा में सिद्धू मूसेवाला का भोग। हजारों लोग पहुंचे।
- पंजाब पुलिस ने (कनाडा स्थित गैंगस्टर) गोल्डी बरार के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी करने की मांग की है। बरार ने मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। वह (जेल में बंद गैंगस्टर) लारेंस बिश्नोई के गिरोह का सक्रिय सदस्य है।
- यह भी पढ़े……
- श्रीराम ने मिथिला में आयोजित सीता स्वयंवर में दिग्गजों का घमंड तोड़ा
- अल्पसंख्यको का हितैसी है नीतीश कुमार : सलीम परवेज
- एस डी एम ने किया अंचल कार्यालय का निरीक्षण ,कर्मियों ने मचा हड़कंप
- चोरों ने की बड़हरिया में कर्कटनुमा मकान से 25 हजार रुपये की संपत्ति चोरी