खरीफ महोत्सव सह किसान प्रशिक्षण कर्मशाला का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सारण जिले के पानापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में गुरुवार को खरीफ महोत्सव सह किसान प्रशिक्षण कर्मशाला का आयोजन किया गया . प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश रौशन एवं आत्मा के उप परियोजना निदेशक शमशेर आलम ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर इस महोत्सव सह कर्मशाला का उद्घाटन किया .
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि विशेषज्ञों ने उपस्थित किसानों को खरीफ फसलों यथा मक्के,उड़द,अरहर आदि फसलों की खेती वैज्ञानिक विधि से करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी .कृषि विशेषज्ञों ने पैडी ट्रांसप्लांटर और मानव चलित धान की रोपाई एवं जीरो टिलेज विधि से धान की खेती कर कम लागत में अच्छी उपज के तौर तरीकों पर विस्तार से जानकारी दी .
कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को समय समय पर मिट्टी की उर्वरा शक्ति की जांच कराने एवं उर्वरा शक्ति बढ़ाने के लिए जैविक खादों के प्रयोग करने की सलाह दी .
इस मौके पर प्रशिक्षु बीएओ मृणाल शास्त्री ,कृषि समन्वयक उदय शंकर सिंह ,हरिशंकर सिंह ,सुनील द्विवेदी ,आत्मा के प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन राय , सहायक तकनीकी प्रबंधक रंजन कुमार पांडेय ,राजकुमार राम ,संदीप कुमार सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे .
यह भी पढ़े
कोटा में 17 वर्षीय कोचिंग छात्रा की हत्या, जंगल में मिला शव
क्या पंजाब में अलगाववाद की हवा तेज हो रही है?
आठ सालों से सरकार जनता की सेवक बन गयी है,कैसे?
वीर शिरोमणि समाज सुधारक बिरसा मुंडा की जयंती पर नमन.
कंडोम को लेकर झिझक को तोड़ें लड़कियां: नुसरत भरूचा.
शिल्पा शेट्टी से सीखें शादी के बाद कैसे दिखें नारी?