डीएमओ ने बड़हरिया में अल्ट्रासाउंड को किया सील, जब्त हुए उपकरण
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
गुप्त सूचना के आधार पर डीएमओ सह जिला नोडल जांच अधिकारी डॉ एमआर रंजन गुरुवार की दोपहर को सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के तरवारा स्थित एक अवैध अल्ट्रासाउंड को सील कर उसमें के सारे उपकरणों को जब्त कर पुलिस के हवाले कर दिया।
बता दें डीएमओ डॉ एम आर रंजन के नेतृत्व में सीवान से आये सीएस ऑफिस के प्रधान लिपिक अरुण कुमार,लिपिक मोहसीर,स्टेनो विनय कुमार सिंह आदि की टीम द्वारा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक महताब अनवर व बड़हरिया थाने के पीएसआई पंकज कुमार पांडेय की उपस्थिति में तमाम कार्रवाई गयी है।
बता दें कि यह राजधानी अल्ट्रासाउंड ट्रेंड्स मॉल की गली में आखिरी सिरे पर चलता है। डीएमओ डॉ एम आर रंजन के दिशा निर्देश पर अल्ट्रासाउंड मशीन,दो प्रिंटर,यूपीएस, मिडिल साइज कीबोर्ड, लैपटॉप,कप्यूटर टेबल रिवॉल्विंग चेयर,इन्वर्टर, बैटरी व 3500 रुपये आदि जब्त कर लिया गया।
डीएमओ ने बताया कि तरवारा रोड में एक अवैध अल्ट्रासाउंड चलने की सूचना प्राप्त हुई थी। उसी आधार पर छापेमारी हुई है। उन्होंने बताया कि जब टीम जांच करने पहुंची तो संचालक फरार हो गया।लेकिन उसमें एक मरीज रह गया। अंदर पहुंचने पर बेड पर लेटे मरीज ने बताया कि वह गोपालगंज जिला के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के कमनपुरा का रहने वाला है और उसका नाम काशीनाथ सिंह है। इस छापेमारी के बाद हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़े
*बिहार के ‘सुशासन’ पर प्रशांत किशोर ने उठाए सवाल, कहा – समस्तीपुर की घटना से मानवता शर्मशार
मशरक की खबरें : बिजली का करेंट लगने से युवक की मौत
खरीफ महोत्सव सह किसान प्रशिक्षण कर्मशाला का हुआ आयोजन
अनियंत्रित टेम्पू पलटने से एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग हुए घायल, दो रेफर
कोटा में 17 वर्षीय कोचिंग छात्रा की हत्या, जंगल में मिला शव