शिक्षाको का स्थानांतरण अविलम्ब शुरू करे डीपीआरओ एवं बीपीआरओ : सुजीत कुमार
# जिले में विगत कई वर्षों से शिक्षकों का नहीं हुआ स्थानांतरण
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के सदर अनुमंडल के पूर्व सचिव सुजीत कुमार ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी से मांग की है कि सारण जिले में माध्यमिक ,उच्च माध्यमिक एवं पुस्तकालयध्यक्ष का स्थानांतरण विगत कई वर्षों से लंबित है। जबकि शिक्षक नियोजन नियमावली 2006 ,2012 एवं 2020 में स्पष्ट दिशा निर्देश दिया गया है
कि पंचायती राज के अधीन कार्य करने वाले सभी नियोजित शिक्षक अपने नियोजन इकाई में ऐच्छिक स्थानांतरण का लाभ ले सकते हैं। लेकिन सारण जिले में विगत कुछ वर्षों से ऐच्छिक स्थानांतरण को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। मामला जो भी हो पूर्व डीडीसी महोदय एवं जिला परिषद के अध्यक्ष के बीच तालमेल नहीं होने के कारण
तमाम नियोजित शिक्षकों का स्थानांतरण लंबित पड़ा है । शिक्षक नेता सुजीत कुमार ने पंचायती राज पदाधिकारी से मांग की है कि अभिलंब सारण जिले के तमाम उच्च विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का स्थानांतरण का लाभ देते हुए अभिलंब पत्र निर्गत किया जाए जिससे तमाम शिक्षकों का स्थानांतरण आसानी से हो सके ।
मालूम हो कि आज तक सारण जिला में नियोजित शिक्षकों का विगत कुछ वर्षों से ऐच्छिक स्थानांतरण नहीं हो पा रहा है जो सरासर शिक्षकों के साथ अन्याय हो रहा हैं जो नियोजन नियमावली का घोर उल्लंघन है शिक्षक नेता ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी से मांग किया है कि जिले के तमाम नियोजित शिक्षकों का अभिलंब ऐच्छिक स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू किया जाय जिससे शिक्षक इसका लाभ उठा सकें।
यह भी पढ़े
*बिहार के ‘सुशासन’ पर प्रशांत किशोर ने उठाए सवाल, कहा – समस्तीपुर की घटना से मानवता शर्मशार
डीएमओ ने बड़हरिया में अल्ट्रासाउंड को किया सील, जब्त हुए उपकरण
मशरक की खबरें : बिजली का करेंट लगने से युवक की मौत
खरीफ महोत्सव सह किसान प्रशिक्षण कर्मशाला का हुआ आयोजन
अनियंत्रित टेम्पू पलटने से एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग हुए घायल, दो रेफर
कोटा में 17 वर्षीय कोचिंग छात्रा की हत्या, जंगल में मिला शव