एस मिश्रा मैरवा, सीवान, (बिहार)
ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा असम के गुवाहाटी में 15 जून 2022 से 4 जुलाई 2022 तक आयोजित राष्ट्रीय अंडर-17 बालिका फुटबॉल चैंपियनशिप हेतु गठित बिहार टीम की जर्सी का प्रदर्शन रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकैडमी में सिवान जिला आई एम ए संघ के पदाधिकारियों एवं बिहार राज्य फुटबॉल संघ के नामित प्रशिक्षक एवं आर एल बी एस ए फाउंडेशन के निदेशक संजय पाठक ने संयुक्त रूप से किया। विदित हो कि बिहार राज्य फुटबॉल संघ की बालिका टीम के गठन हेतु रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकैडमी के आवासीय छात्रावास में 24 मई 2022 से 12 जून 2022 तक चयन सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें बिहार के विभिन्न जिलों से 39 खिलाड़ी भाग ले रही हैं। इस शिविर में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों की भरमार है यह शिविर आर एल बी एस ए फाउंडेशन के सौजन्य से आयोजित किया जा रहा है। 10 जून 2022 को प्रशिक्षण के क्रम में बिहार एकादश एवं रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के बीच एक प्रदर्शन मैच का आयोजन कराया गया जिसका उद्घाटन आई एम ए सिवान के सचिव शरद चौधरी ने फुटबॉल किक मारकर किया। डॉ शरद चौधरी ने अपने संबोधन में कहा की आइ एम ए सिवान रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर के चल रहा है और हमें बहुत खुशी हो रही है कि राज्य टीम का गठन हमारे एकेडमी के खेल मैदान से हो रहा है तथा आइ एम ए सिवान की इसमें कुछ भागीदारी हो रही है ।उन्होंने कहा कि खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार के लिए पदक जीत कर आएँ हम सिवान की धरती पर पुनः इनका अभिवादन एवं स्वागत करेंगे। रानी लक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक संजय पाठक ने बताया कि बिहार टीम के प्रशिक्षक मुहम्मद सफिक एवं असगर हुसैन भी खिलाड़ियों के साथ दिन-रात पसीना बहा रहे हैं वहीं बिहार राज्य फूटबाल संघ के महासचिव इम्त्याज हुसैन भी मोबाईल से रोज मार्गदर्शन दे रहे हैं ।बिहार महिला फूटबाल टिम के संयोजक असगर हुसैन ने बताया की 11जून के शाम बिहार टिम के 20 सदस्सीय खिलाडियों के चयन की अंतिम सूची जारी की जाएगी ।इस अवसर पर हेमंत कुमार पाठक,अमित कुमार जायसवाल,सलमा खातून,डॉ अशोक कुमार,डॉ सत्या प्रकाश ,मुहम्मद फरीद,राजीव लोचन मिश्रा सहित सैकड़ों की संख्या में दर्शक एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।