सी एस पी बैंक से 3 अपाची सवार अपराधियो ने लगभाग 47 हजार नगद लुट लिए
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, छपरा (बिहार):
उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के सी एस पी बैंक से 3 अपाची सवार अपराधियो ने लगभाग 47 हजार नगद लुट की घटना को अंजाम दिया है । नकाबपोश हथियारबंद अपराधियो ने घटना को अंजाम दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस कर रही है छानबीन।
घटना अमनौर थाना क्षेत्र के पुरैना गाँव की है जहाँ अपाची बाइक पर सवार तीन अपराधी उत्तर बिहार ग्रामीण क्षेत्र बैंक के सीएसपी पर पहुंचे और सीएसपी संचालक को गन पॉइन्ट पर लेते हुए उनके मेज के दराज में रखे हुए लगभग 47 हज़ार रुपए लुट लिया और फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलने के बाद अमनौर थाना मौके पर पहुंची है और मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि दिनदहाड़े पुरैना बाजार पर हुई इस लुट की घटना से इलाके के बेचैनी देखी जा रही है।
यह भी पढ़े
बिहार के मंत्री नितिन नवीन पर रांची में हमला.
जाति आधारित गणना से क्या लाभ होगा?
चर्चित लेखकों में से एक Anne Frank के जन्मदिन पर विशेष.
शादी से इन्कार करने पर सिरफिरे प्रेमी ने युवती पर फेंका तेजाब.