बिहार के मंत्री नितिन नवीन पर रांची में हमला.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
रांची में बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन पर हमला हुआ है. वे एक निजी समारोह में शामिल होने झारखंड की राजधानी रांची में आए हुए हैं. इस बीच वे प्रदर्शनकारियों की भीड़ में फंस गए. बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों ने नितिन नवीन की गाड़ी में तोड़फोड़ की है. मौके पर मौजूद पुलिस की मदद से नितिन नवीन बाल-बाल बचे. झारखंड पुलिस ने नितिन नवीन को प्रदर्शनकारियों की भीड़ से निकाल कर सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया है.
आपको बता दें कि रांची समेत झारखंड के कई जिलों में बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान का विरोध हो रहा है. इसी दौरान रांची में भी जोरदार प्रदर्शन हुआ. बताया जा रहा है कि रांची इकरा मस्जिद के बाहर मुस्लिम समुदायों का जोरदार प्रदर्शन हो रहा था. मेन रोड इलाके में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुलूस निकाला. इसी बीच निजी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए रांची पहुंचे नितिन नवीन इसी प्रदर्शन के बीच घिर गए. प्रदर्शनकारियों ने उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ कर दिया. मौके पर मौजूद रांची पुलिस ने मामले को संभाला. भीड़ से मंत्री नितिन नवीन को निकालकर सुरक्षित जगह पर पहुंचाया.
रांची शहरी इलाके में कर्फ्यू
झारखंड में नूपुर शर्मा के बयान के खिलाफ शनिवार को जगह जगह प्रदर्शन हुए. लोहरदगा जिले के बड़ा तालाब मस्जिद के पास मुस्लिम समुदाय के प्रदर्शन में आपत्तिजनक नारे लगाए गए. फिलहाल रांची के शहरी इलाके में प्रशासन ने कर्फ्यू लगने की घोषणा कर दी है और सभी प्रदर्शनकारियों को घर जाने की हिदायत दी जा रही है. रांची में उपद्रव की स्थिति देखते हुए एटीएस ने मोर्चा संभाल लिया है.
बिहार में भी प्रदर्शन शुरू
इधर, बिहार की राजधानी पटना में भी नुपूर शर्मा के बयान के खिलाफ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. नवादा में नूपुर शर्मा के बयान पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एनएच 31 के सद्भावना चौक के समीप आगजनी की और जाम लगा दिया. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे. वहीं, आरा में भी गोपाली चौक पर विरोध प्रदर्शन हुआ. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नूपुर शर्मा मुर्दाबाद के नारे लगाए. विरोध प्रदर्शन को देख मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया. मुजफ्फरपुर में भी नूपुर शर्मा के बयान पर सड़क पर उतरे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने NH 28 जाम कर दिया और सरकार विरोधी नारे लगए. मनियारी थाना क्षेत्र के काजीइंडा के निकट सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.
- यह भी पढ़े…..
- जाति आधारित गणना से क्या लाभ होगा?
- चर्चित लेखकों में से एक Anne Frank के जन्मदिन पर विशेष.
- शादी से इन्कार करने पर सिरफिरे प्रेमी ने युवती पर फेंका तेजाब.
- समय है सतर्क होने का….
- संस्कार भारती के संस्थापक योगेन्द्र बाबा नहीं रहे
- नमाज के बाद रांची में भड़की हिंसा,एक की मौत.