नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सूक्ष्म सिंचाई की महत्ता पर प्रकाश डाला गया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड में मुख्यमंत्री के सात निश्चय के तहत हर खेत को पानी व जल के प्रति बूंद से अधिक उपज के तहत प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के जन जागरूकता रथ अपने नुक्कड़ नाटक दल के साथ बृहस्पतिवार को सिधवलिया प्रखंड के महमदपुर, कुशहर, सुपौली पंचायत में कार्यक्रम किया ।कार्यक्रम का नेतृत्व सिधवलिया प्रखंड उद्यान पदाधिकारी अभिजीत कुमार बाला ने किया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सूक्ष्म सिंचाई की महत्ता पर प्रकाश डाला l
इस दौरान मंच से गीत ,संगीत नाटक, एवं एलईडी स्क्रीन के माध्यम से किसानो को जानकारी दी गई। प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी मिथलेश प्रसाद एवं उपेंद्र सिंह ने भी इस योजना की जानकारी दी। कार्यक्रम के तहत बताया गया कि इस योजना पर उद्यान निदेशालय के द्वारा 90% का अनुदान है। साथ ही साथ सभी छोटे,माध्यम जोत वाले किसान समूह में कम से कम 5 की संख्या लाभ ले सकते हैं। इसमें कम से कम 6.5 एकड़ जमीन ज़रूरी है। इसके तहत किसान को 210 फूट की बोरिंग, सबमर्सिबल पंप के साथ 5एचपी का मोटर, पंप हाउस एवं ट्रेंचिंग लागत भी मिलेगा। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत राज कुशहर के मुखिया दशरथ राम, भूतपूर्व सरपंच बांका राय, किसान सलाहकार सुरेश प्रसाद, उपेंद्र सिंह,रमेश पाल, बीरेंद्र शर्मा, रमाशंकर शर्मा ,वार्ड सदस्य अब्दुल कादिर, दिनेश सिंह, रामनरेश सिंह,विनोद दास, ओशियर राय, राजेंद्र राय एवं अन्य किसान आदि मौजूद थे।
शराब के साथ दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
( गोपालगंज ) सिधवलिया थानाक्षेत्र के दो अलग अलग गांवों से छापेमारी कर शराब के साथ दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया l थानाध्यक्ष धनंजय कुमार द्वारा थानाक्षेत्र के मधुबनी गाँव में छापेमारी कर एक आरोपी उपेंद्र यादव को पांच लीटर चार सौ एम एल अंग्रेजी शराब तथा परसौनी गाँव में छापेमारी कर एक आरोपी भरत महतो को चार लीटर चुलाही शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. दोनो को उत्पाद अधिनियम अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर न्याययिक हिरासत में जेल भेज दिया गया l
यह भी पढे
मशरक की खबरें : खरीफ महाअभियान शिविर में किसानों को मिला धान की उन्नत खेती करने का प्रशिक्षण
पानापुर की खबरें : बालू लदे तीन ओवर लोड ट्रक पकड़ाया
पानापुर की खबरें : बालू लदे तीन ओवर लोड ट्रक पकड़ाया
सी एस पी बैंक से 3 अपाची सवार अपराधियो ने लगभाग 47 हजार नगद लुट लिए