भाजयुमो सीवान ने “विकास तीर्थ यात्रा” कार्यक्रम में मोदी सरकार के बीते 8 सालों में हुए विकास को गिनाया
कभी सांसद कोटे से मिलने वाली गैस कनेक्शन को उज्ज्वला योजना के अंतर्गत मोदी सरकार ने झोपड़ी तक पहुचाया:हैपी यादव
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर बाजार के गांधीनगर में शनिवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा सीवान द्वारा बाइक पर रैली घुमाकर एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक रामायण मांझी ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर दिख रहा विकास नरेंद्र मोदी सरकार की बदौलत दिखाई दे रहा है उन्होंने कहा कि गांव में ग्रामीण सड़क,घर-घर बिजली, घर घर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई है।
जिला भाजपा उपाध्यक्ष राहुल तिवारी ने कहा कि 8 साल की एनडीए के शासनकाल में विकास के लक्ष्य नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने पूरा किया है उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने लोगों को स्वास्थ्य के साथ शिक्षा रोजगार एवं देश हित की बात की है भाजयुमो जिलाध्यक्ष चंद्र विजय प्रकाश
यादव उर्फ हैपी यादव ने कहा कि कभी सांसद कोटे से मिलने वाली गैस को नरेन्द्र मोदी की सरकार ने गरीब गुरबा झोपड़ी में रहने वाली बहनों महिलाओं को उज्ज्वला योजना के अंतर्गत मुफ्त में गैस कनेक्शन दिया।
नुक्कड़ सभा को संबोधित करने वालों में राजकुमार शर्मा ,अभिषेक कुमार सिंह, गोधन बाबा सहित अन्य लोगों ने की ।
यह भी पढ़े
अपनी विशेष स्टाइल के कारण जीवन ने फिल्मों में अपनी एक अलग पहचान बनाई।
क्या साइबर अपराधियों ने ठगी का नया तरीका ढूंढ निकला है?
मर्यादा में रहकर बात करना सीखने की जरूरत,क्यों?
राज्यसभा चुनाव के लिए चला कड़ा मुकाबला,कहां किसने मारी बाजी?