यूपी के ट्रांसपोर्टर पिता-पुत्र को मारी गोली, इलाज के दौरान एक की मौत.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
पटना के सिटी इलाके में अपराधियों का तांडव जारी है. ताजा मामला बाईपास थाना क्षेत्र के रानीपुर पैजावा सब्जी मंडी स्थित एनएच 30 के पास का है, जहां दिनदहाड़े अज्ञात अपराधियों ने एक ट्रक ड्राइवर और उसके बेटे को गोली मार दी. इस घटना में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई, वहीं बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल पिता-पुत्र को इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान ट्रक ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया, वही गंभीर रूप से घायल उसके बेटे को प्राथमिक इलाज के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज को लेकर पीएमसीएच रेफर कर दिया.
मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के शीशगढ़ बरेली जिला निवासी मोहम्मद रफीक अहमद के रूप में की गई है, वहीं घायल की पहचान उसके पुत्र मोहम्मद नदीम अहमद के रूप में की गई है. किस कारण से ट्रक ड्राइवर की हत्या की गई यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है. आशंका जताई जा रही है कि लूटपाट के क्रम में ही ट्रक ड्राइवर और उसके बेटे को गोली मारी गई है. बताया जाता है की ट्रक मालिक मोहम्मद रफीक अहमद जो खुद ट्रक चलाते थे. वो अपने पुत्र नदीम अहमद के साथ ट्रांसपोर्ट का माल लादने बाईपास थाना क्षेत्र आए थे इसी दौरान ट्रक एनएच के किनारे खड़ी थी और पिता पुत्र दोनों ट्रक में ही सवार थे.
अज्ञात अपराधियों द्वारा इसी कड़ी में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. आशंका जताई जा रही है कि अज्ञात अपराधियों द्वारा लूटपाट का प्रयास किया गया होगा, जिसका विरोध करने पर अपराधियों ने ट्रक चालक की गोली मारकर हत्या कर दी होगी. मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी सोनू कुमार ने हत्या के कारणों को बताने में असमर्थता जताते हुए जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है. फिलहाल पुलिस अज्ञात अपराधियों की पहचान और उसकी गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी अभियान में जुटी है.
- यह भी पढ़े……..
- अनियंत्रित कार ने साईकिल सवार को रौंदा
- मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड क्या काम करता है?
- क्या भारत में शिशु मृत्यु दर अब भी चिंताजनक है?
- अपनी विशेष स्टाइल के कारण जीवन ने फिल्मों में अपनी एक अलग पहचान बनाई।