सिधवलिया की खबरें : समाजसेवी की पुण्यतिथि मनाई गई
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया बाजार के समाजसेवी ओमप्रकाश अग्रवाल की पाँचवी पुण्यतिथि समारोहपूर्वक मनाई गई l इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने उनके तैलीय चित्र पर माल्यार्पण किया तथा समाजसेवी ओमप्रकाश अग्रवाल को उनके कई सामाजिक कार्यो के लिए याद किया जाता रहा है l वंही वे बच्चों के बीच भी बहुत मशहूर थे l मौके पर त्रिलोकी प्रसाद,ईस्वरचंद प्रसाद,विजय अग्रवाल, अजय अग्रवाल, पवन अग्रवाल, प्रदीप कुमार,राधेश्याम खेतान,शुभनारायन यादव,सूरज कुमार,सुरेंद्र साह आदि कई लोग शामिल हुए l
तीन पियक्कड़ों को एक बोतल शराब के साथ सिधवलिया पुलिस ने गिरफ्तार किया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थानाक्षेत्र के सकला गाँव के नजदीक झंझवा बलडीहा पथ से एक बोलेरो गाड़ी पर सवार तीन पियक्कड़ों को एक बोतल शराब के साथ सिधवलिया पुलिस ने गिरफ्तार किया l बताया जाता है कि सिवान जिले के पुरैना निवासी लालबाबू प्रसाद,अजित कुमार तथा राजू कुमार शराब के नशे में बोलेरो गाड़ी से सिधवलिया की तरफ आ रहे थेl गश्त पर निकली पुलिस ने गाड़ी की चेकिंग की तो गाड़ी से एक बोतल शराब बरामद किया गया l पुलिस द्वारा तीनो का मेडिकल जांच कराया गया तो तीनो को शराब पिये हुए थे l पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले गाड़ी जब्त कर लिया और तीनों को न्याययिक हिरासत में जेल भेज दिया गया l
4625 लीटर देसी व विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया गया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना परिषर में जप्त की गई 4625 लीटर देसी व विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया गया। शराब विनष्टीकरण में सिधवलिया बीडीओ अभ्युदय कुमार ,थानाध्यक्ष राजेश गुप्ता के अलावा उत्पाद अधीक्षक भी मौजूद थे ।पुलिस के अनुसार विनष्टीकरण हुए शराब में 2065 लीटर शराब महमदपुर थाना पुलिस द्वारा जप्त की गई थी शेष शराब बैकुंठपुर और बरौली पुलिस द्वारा जप्त की गई थी। जिसे महम्मदपुर थाना परिसर में विनष्ट किया गया।
अल्टो कार से 206 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एनएच 27 पर डुमरिया पुल के पास से एक अल्टोकार से 206 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर का नाम नीरज कुमार है ।जो रेपूरा रामपुरबली गांव थाना सरैया जिला मुजफ्फरपुर का रहने वाला है। पुलिस ने शराब साथ तस्कर को गिरफ्तार कर थाने लाई और तस्कर से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत भेज दिया।
यह भी पढ़े
राज्यसभा में BJP के सदस्यों की संख्या घटी
मेहनताना मांगने पर मालिक ने मजदूर पर चढ़ाई गाड़ी, मौत
पानापुर की खबरें ः गैरमजरूआ जमीन पर कब्जे की शिकायत
मशरक की खबरें ः अनियंत्रित हाईवा ने इलाज कराने जा रहे मां बच्चे को कुचला, बच्चें की मौत
कलयुगी बेटे पिता को कुदाल से काट डाला.