चांद कुदरिया गांव में आर्केस्ट्रा में फरमाइशी गीत को लेकर मारपीट, एक दर्जन घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के चांद कुदरिया गांव में शादी समारोह में आई बारात से आर्केस्ट्रा में फरमाइशी गीत को लेकर जमकर हुएं मारपीट में एक दर्जन बराती के घायल होने का मामला सामने आया है वही बारात में आए बोलेरो का शीशा फुटने समेत कुर्सी, गाड़ियों के क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
मामले में रविवार को बाराती पक्ष से लड़के के पिता ने मशरक थाना पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई जिसमें उन्होंने एक दर्जन युवकों को चिन्हित कर नामजद किया है।
मामला है कि मशरक थाना क्षेत्र के चांद कुदरिया गांव निवासी मनराज राय की बेटी की शादी गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बखरी गांव निवासी सुरेश राय पिता स्व रामजन्म राय के बेटे से होनी थी उसी में बारात चांद कुदरिया गांव में आई और सरकारी विद्यालय मख्तब के परिसर में बारात ठहरी थी।
बारात में द्वार पूजा के बाद वापस सरकारी विद्यालय मख्तब आकर आर्केस्ट्रा का प्रोगाम चल रहा था कि फरमाईशी गीत को लेकर गांव के कुछ लफुए युवकों से विवाद में गाली ग्लौज हो गई उसी दौरान लाठी डंडे और हथियार से लैस होकर बाराती पक्ष पर हमला कर दिया है जिसमें एक दर्जन लोग घायल हो गए जिसमें से तीन गंभीर रूप से घायल बाराती को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया वही मामूली रूप से घायल सभी गाड़ियों से गाव बखरी चलें गये।
लड़के के पिता सुरेश राय ने बताया कि सभी लाठी डंडे और हथियार से लैस थें वही वे बरनेत की तैयारी चल रही थी तभी उनके द्वारा हमला किया गया जिसमें सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया। मामले में थाना पुलिस जांच-पड़ताल कर रहीं हैं।
यह भी पढ़े
शराब मामले में फरार आरोपी लखन यादव के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार
मछली पालन किये गये तालाब में खातेदारों ने डाला जहर हजारों की संख्या में मरी मछलियां – छेदी पाल
डिग्री और स्किल में संतुलन से ही संवरेगा कैरियर!
सेवा सुशासन गरीब कल्याण कार्यक्रम महापर्व मनाया जाएगा आज
हथौजी में मिले पालकालीन मूर्ति की स्थापना के लिए मंदिर निर्माण के लिए किया गया भूमि पूजन