तेरह जून को सिवान के टाउन हॉल में होने वाले सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सांसद ने किया जनसंपर्क
केन्द्र की सरकार की आठ साल की उपलब्धियों को गिनाया
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सिवान (बिहार)
केन्द्र सरकार के आठ साल का कार्यकाल सफलता पूर्वक पूरा होने तथा आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर 13 जून को सिवान के टाउन हॉल में होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सांसद जनार्दन सीग्रीवाल ने शनिवार की शाम भगवानपुर में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने केन्द्र की मोदी सरकार के आठ साल की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से सरकार की योजनाओं व कार्यक्रमों से आमलोगों को मिलने वाले लाभों के बारे में लोगों को जागरूक करने को कहा।
उन्होंने कहा कि आज पीएम नरेन्द्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री जी नहीं बल्कि विश्व के नेता के रूप में पहचान बना लिया हैं। केन्द्र सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने हर घर तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया है। जो पहले कभी नहीं हुआ वह मोदी सरकार के आठ साल में हुआ है। किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के बारह करोड़ लोगों को एक लाख अस्सी हजार करोड़ रुपये कृषि के लिए दिए । गरीब लोगों के बीच खाद्यान्न वितरण में हर साल तीन लाख चालीस हजार करोड़ रुपये खर्च होती है। केन्द्र सरकार ने करीब नौ करोड़ लोगों को उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त में रसोई गैस के कनेक्शन दिए हैं।
देश को लोगों को कोरोना से बचाव के लिए मुफ्त में टीका उपलब्ध कराया है, जिससे हमारे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ी है। उन्होंने बताया कोरोना वैक्सीन के एक डोज की लागत नौ सौ पैंतीस रुपये पड़ती है। इसे देश के हर व्यक्ति तक पहुंचाने, उन्हें टीका लगाने तथा इसके लिए उन्हें जागरूक करने पर किया गया खर्च इससे अलग है। आज हमारे जवान सीमा पर बुलंदी के साथ सीना तानकर काम कर रहे हैं और सरकार ने उन्हें खुली छूट दे रखी है।
सेना के साथ हमारी सरकार मुस्तैदी से खड़ी है। मौके पर भाजपा के पूर्वी मंडल अध्यक्ष सुजीत कुमार पांडेय, सियाराम प्रसाद, वीरेन्द्र सिंह, योगेन्द्र प्रसाद, उमाशंकर साहू, पूर्व बीडीसी सदस्य सुनील कुमार ठाकुर, त्रिलोकी सोनी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष लछनदेव पटेल आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
शादी से पहले लड़का देखने उसके घर पहुंची लड़की, फिर शादी से क्यों कर दिया इनकार?
अचीवर्स जंक्शन पर भोजपुर डीएम राजकुमार की कहानी.
कैसे चीटियां की गतिविधि बता देती है मानसून कब आने वाला है?