तनिष्क शोरूम में काम करने वाली महिला कर्मी की गोली मार कर हत्या.
ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार फूफा-भतीजी की मौत
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार में बेगूसराय जिला मुख्यालय स्थित लोहियानगर सहायक थाना क्षेत्र के आनंदपुर शनिवार की रात बदमाशों ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. मृत नेहा देवी आनंदपुर निवासी उमाशंकर सिंह की बड़ी बेटी थी. दो वर्ष पूर्व पिता की मृत्यु और पति से अलग होने के बाद नेहा अपने मायके में रह कर शहर के तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में काम करती थी.
स्कूटी से घर वापस लौट रही थी
शनिवार की रात वह ड्यूटी करने के बाद स्कूटी से घर वापस लौट रही थी. इसी दौरान पनहांस चौक और आनंदपुर के बीच पहले से घात लगाये अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग की आवाज सुनते ही आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े और नेहा को शहर के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
परिवार के भरण-पोषण करती थी नेहा
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिवार के भरण-पोषण के एकमात्र सहारा नेहा की हत्या से परिजनों में कोहराम मच गया है. वहीं लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. लोगों का कहना है कि आये दिन शहर में हत्या की वारदाता हो रही है, लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ रखकर बैठी है.
पुलिस कर रही छोपमारी
लोगों का कहना है कि बेगूसराय में पुलिस की निष्क्रियता से बेखौफ अपराधी लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इधर, इस घटना के बाद बेगूसराय पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जायेगा.
बिहार में आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर चरपोखरी थाना क्षेत्र के नगरी बाजार के सब्जी मंडी के समीप रविवार सुबह करीब साढ़े सात बजे एक बेलगाम ट्रक ने दो बाइकों पर सवार तीन लोगों को रौंद दिया. हादसे में एक बाइक पर सवार फूफा-भतीजी की मौत हो गयी. जबकि, दूसरी बाइक का चालक जख्मी हो गया.
गनुआ गांव निवासी थे दोनों
मृतकों में रोहतास जिले के दरिहट थाना के गनुआ गांव निवासी अभय कुमार सिंह उर्फ सुदामा (40 वर्ष) और उनकी भतीजी आयर थाना क्षेत्र के महथिन टोला निवासी धर्मेंद्र प्रसाद सिंह उर्फ मुन्ना कुमार की पुत्री स्वाति कुमारी (16 वर्ष) शामिल हैं.
बेलगाम ट्रक ने सामने से मारी टक्कर
वहीं, घटना में जख्मी दूसरा बाइक चालक चरपोखरी थाना क्षेत्र के बराढ़ गांव का अभिषेक पांडेय (22 वर्ष) है. घटना में दोनों बाइकें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी हैं. बताया जाता है कि अभय सिंह अपनी भतीजी स्वाति के साथ बाइक से गनुआ से महथिन टोला जा रहे थे. इसी दौरान नगरी के समीप आरा की ओर से आ रहे बेलगाम ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी. इससे दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गये. वहीं, उसी समय पीरो से बराढ़ जा रहे अभिषेक पांडेय की बाइक में भी ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे वह भी जख्मी हो गया.
ट्रक जब्त, चालक फरार
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी चरपोखरी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने अभय सिंह को मृत घोषित कर दिया. वहीं, जख्मी किशोरी व युवक को आरा रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल आरा से किशोरी को पटना रेफर कर दिया गया, लेकिन पटना पहुंचते ही उसकी भी मौत हो गयी. इधर, पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. ट्रक चालक घटना के बाद फरार हो गया.