विद्या भारती विद्यालयों से होती है राष्ट्रभक्ति युक्त युवाओं का निर्माण : ख्यालीराम

विद्या भारती विद्यालयों से होती है राष्ट्रभक्ति युक्त युवाओं का निर्माण : ख्यालीराम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

उत्तर बिहार प्रांत स्तरीय बीस दिवसीय नवीन आचार्य  स्थायित्व प्रशिक्षण वर्ग  का समापन

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

लोक शिक्षा समिति बिहार द्वारा मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड के विष्णुपुर बाघ नगरी स्थित शिवालय सरस्वती शिशु मंदिर के परिसर में आयोजित विद्या भारती विद्यालयों के उत्तर बिहार प्रांत स्तरीय बीस दिवसीय नवीन आचार्य एवं आचार्य स्थायित्व प्रशिक्षण वर्ग 2022 का समापन रविवार को संपन्न हुआ।

समापन समारोह का शुभारंभ डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद कृषि विश्वविद्यालय पूसा समस्तीपुर के डायरेक्टर एक्सटेंशन एजुकेशन डॉ मधुसूदन कुंडू , अवकाश प्राप्त आरक्षी उपाधीक्षक शशि भूषण पाण्डेय, विद्या भारती बिहार क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री ख्यालीराम, क्षेत्रीय सचिव नकुल कुमार शर्मा, लोक शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सचिव मुकेश नंदन, मंत्री डॉक्टर सुबोध कुमार एवं प्रशिक्षण वर्ग के प्राचार्य रामलाल सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

समापन समारोह को संबोधित करते हुए कृषि विश्वविद्यालय पूसा डॉ मधुसूदन कुंडू ने कहा कि बच्चों में पढ़ने की प्रवृत्ति की कमी देखी गई है इसलिए हम सभी को बच्चों के ध्यान के लिए प्रेरित करना चाहिए बच्चे विद्यालय जाकर दिनभर शिक्षकों द्वारा क्या पढ़े हैं इस पर उन्हें सोचने के लिए प्रेरित करना चाहिए साथ ही साथ उन्हें मेडिटेशन करने के लिए भी प्रेरित करना चाहिए पुस्तकों का अध्ययन करने के लिए भी कहा।

वहीं विद्या भारती बिहार के क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने कहा कि विद्या भारती विद्यालय सिर्फ शिक्षा का केंद्र नहीं बल्कि सामाजिक चेतना का केंद्र भी है उन्होंने शिक्षा का उद्देश्य युवा पीढ़ी का निर्माण राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करने एवं समाज के प्रति जो उनका दायित्व है उनका बोध कराने के लिए होना चाहिए। उन्होंने कहां कि हमारे विद्यालयों से राष्ट्रभक्ति युक्त युवाओं का निर्माण किया जाता है।

समापन समारोह को संबोधित करते हुए लोक शिक्षा समिति बिहार के सह सचिव एवं प्रशिक्षण वर्ग के प्राचार्य रामलाल सिंह ने कहा कि इस प्रशिक्षण वर्ग में कुल 52 विषयों पर अखिल भारतीय क्षेत्रीय प्रांतीय अधिकारियों के द्वारा कक्षाएं संचालित की गई। जिनमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय शिक्षा नीति, शैक्षणिक उन्नयन, पंचकोशीय विकास,लर्निंग आउटकम,भारत का गौरवशाली इतिहास, हमारा लक्ष्य, सेवा कार्य, मीडिया आदि विषयों पर अधिकारियों के द्वारा कक्षाएं संचालित की गई।

समापन समारोह की अध्यक्षता शिवालय सरस्वती शिशु मंदिर के सचिव अमरेंद्र ठाकुर ने की वहीं मंच संचालन मुजफ्फरपुर विभाग के विभाग निरीक्षक ललित कुमार राय ने किया।

इस मौके पर पूर्णकालिक अनिल कुमार राम, राजेश कुमार रंजन, कृष्ण कुमार प्रसाद, धरणीकांत पाण्डेय, रमेश चंद्र शुक्ला , विद्या भारती उत्तर बिहार प्रांत के प्रचार टोली के सदस्य प्रशांत कुमार, सत्यम कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थें। धन्यवाद ज्ञापन लोक शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश मंत्री डॉक्टर सुबोध कुमार ने किया।

यह भी पढ़े

पटना में कारोबारी से लूटा गया मोबाइल राजस्थान के एक शहर के मेयर के पास मिला

गोपालगंज: कुचायकोट प्रखंड के डेरवां पंचायत में प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ चलाया अभियान 

तनिष्क शोरूम में काम करने वाली महिला कर्मी की गोली मार कर हत्या.

भगवानपुर हाट ः  नहाने के दौरान तालाब में डूबने से बालक की मौत

सरकार की उपलब्धि बताने पहुंचे भाजपा विधायक को बंधक बना छीना मोबाइल.

 पुलिस ने घर से युवक का शव किया बरामद

Leave a Reply

error: Content is protected !!