जागो भारत अभियान के तत्वावधान में मनायी गयी महान योद्धा महाराणा प्रताप की जयंती
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
जागो भारत अभियान के तत्वावधान मे जागो भारत के कार्यालय स्थित अधिवास श्रीराम टावर कंकड़बाग में माँ भारती के अमर सपूत,अद्भुत सेनानायक,अद्वितीय योद्धा, भारतीय स्वाभिमान की ओजस्वी हुंकार, भारत के महानायक और वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी को उनकी जयंती मनायी गयी।इस अवसर पर युवाओं ने पुष्प अर्पण कर अपना भाव व्यक्त किए।
कार्यक्रम के प्रबंधक सह निर्देशक समाजसेवी योगीराज आर्यन ने कहा कि आपका बलिदानी जीवन युग-युगांतर तक राष्ट्र उपासना के लिए हमें प्रेरित करता रहेगा। इस मौके पर राहुल कुमार सिंह, रोशन कुमार, रणधीर कुमार, पिंटू कुमार ,अमन सिंह, दिलीप कुमार, विमलेश सिंह सोनू कुमार एवं कई साथी मौजूद थे।
यह भी पढ़े
पटना में दिनदहाड़े HC के सेक्शन अफसर के घर चोरी
संविधान के विपरीत कोई कार्य करता है तो उस पर कठोर से कठोर कार्यवाही होनी चाहिए
विद्या भारती विद्यालयों से होती है राष्ट्रभक्ति युक्त युवाओं का निर्माण : ख्यालीराम
पटना में कारोबारी से लूटा गया मोबाइल राजस्थान के एक शहर के मेयर के पास मिला
गोपालगंज: कुचायकोट प्रखंड के डेरवां पंचायत में प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ चलाया अभियान
तनिष्क शोरूम में काम करने वाली महिला कर्मी की गोली मार कर हत्या.
भगवानपुर हाट ः नहाने के दौरान तालाब में डूबने से बालक की मौत
सरकार की उपलब्धि बताने पहुंचे भाजपा विधायक को बंधक बना छीना मोबाइल.
पुलिस ने घर से युवक का शव किया बरामद