रघुनाथपुर से पटना व पटना से रघुनाथपुर के लिए सीधी सरकारी बस सेवा शुरू‚ जनता में उमड़ी खुशी
पहले रघुनाथपुर से पटना व पटना से रघुनाथपुर जाने के दरम्यान छपरा में बदलना पड़ता था बस.जिससे लॉगेज लिए एवं उम्रदराज लोगो को होती थी भारी परेशानी
मात्र 100 दिनों के अंदर ही सरकारी बस सेवा दिलवाने में सफल रहे इंटक नेता अखिलेश पाण्डेय
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के द्वारा पटना से रघुनाथपुर व रघुनाथपुर से पटना जाने के लिए सीधी बस सेवा का परिचालन आज सोमवार 13 जून से शुरू हो गया.बस खुलने का समय पटना बांकीपुर बस स्टैण्ड से दिन के 12 बजे से एवं रघुनाथपुर से सुबह के 5 बजकर 40 मिनट हैं।
इसके पहले रघुनाथपुर से पटना बांकीपुर बस स्टैण्ड तक जाने व पटना से रघुनाथपुर जाने के दरम्यान छपरा बस डिपो में बस को बदलना पड़ता था.उस स्थिति में लॉगेज लिए सवारी,महिला सवारी व उम्रदराज/सीनियर सिटीजन सवारियों को सरकारी बसों से सफर करने में खासी परेशानियां होती थी।
28 फरवरी 2022 को पथ परिवहन निगम के प्रशासक से मिलकर कॉंग्रेस इंटक के प्रदेश मंत्री सह बिहार राज्य पथ परिवहन वर्कर्स यूनियन के महामंत्री एवं रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से पुर विधायक प्रत्यासी ललन पाण्डेय के ज्येष्ठ सुपुत्र अखिलेश कुमार पांडेय उर्फ झम्पू पाण्डेय ने मात्र 100 दिनों के अंदर ही इस रूट पर सरकारी बस सेवा का परिचालन शुरू कराकर राजनीतिक, सामाजिक व बाजार में चर्चाएं बढ़ा दी हैं
इस मांग को कम समय मे पूरा करने हेतु बिहार राज्य पथ परिवहन निगम विभाग के मुख प्रशासन अनु जी,मुख्य संचालन रवि जी,मुजफ्फरपुर प्रमंडलीय प्रबंधक अभिषेक जी व छपरा डिवीजन के शिरीष जी को श्री पाण्डेय ने धन्यवाद दिया है।मिल रही जानकारी के अनुसार बस पर बैठकर स्वयं झम्पू पाण्डेय अपने गांव रघुनाथपुर आ रहे हैं.बस व श्री पाण्डेय का स्वागत करने के लिए पाण्डेय के समर्थकों व बस सेवा से लाभान्वित सवारी बस स्टैंड रघुनाथपुर में खड़ा होकर इंतजार कर रहे है।
यह भी पढ़े
क्या शरद पवार बनेंगे राष्ट्रपति पद के साझा उम्मीदवार?
क्या राष्ट्रपति चुनाव में इस बार भी चौंका सकती है भाजपा?
वाराणसी में गायन वादन से संकटमोचन शताब्दी वर्ष संगीत समारोह का हुआ शुभारंभ
वाराणसी में जगन्नाथ मंदिर में मनाई गई परमहंस स्वामी विश्वनंदा महाराज की जयंती