पिस्टल का भय दिखाकर रघुनाथपुर में हुई दिनदहाड़े लाखो रुपयों की लूट
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान ((बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर से लूट की एक बड़ी खबर आ रही है.दिन के करीब 1 बजे बाजार के नवादा मोड़ के नजदीक से पिस्टल का भय दिखाकर लाखो रुपयों के लूट की खबर ने पुलिस प्रशासन व आमजनों को झकझोर कर रख दिया है.
घटना के बारे में बंधन माइक्रोफायनांस शाखा रघुनाथपुर के प्रबंधक हरिमोहन सिंह ने बताया कि हमारे दो कर्मी थानाक्षेत्र के वैश्य के बारी गांव से विभिन्न संगठनों से कलेक्शन कर नवादा गांव होते हुए ब्रांच मुरारपट्टी को लौट रहे थे.
नवादा मोड़ से करीब 100 मीटर पहले एक बाइक पर तीन सवार अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर बैग छीन लिया,जाते जाते बाइक से चाभी व मोबाइल भी लेते गए.बैग में कलेक्शन का 1 लाख 28 हजार 5 सौ 15 रुपये व कुछ जरूरी कागजात थे।उक्त घटना की शिकायत स्थानीय थाना को दे दी गई है और पुलिस मामले की छानबीन व लगातार सघन जांच कर रही है।
इस घटना पर बाजार निवासी रामेश्वर सोनी कहते हैं कि लालू के जंगलराज में सुनसान जगहों पर छिनतई होती थी लेकिन भाजपा-जदयू वाली डबल इंजन की सरकार में दिनदहाड़े भरी बाजार में,बैंक से निकलते ही लूट हो रही है.मालूम हो कि स्टेट बैंक से रुपया निकालकर घर जाने के दरम्यान श्री सोनी की पत्नी से भी लूट की वारदात घट चुकी है।
यह भी पढ़े
नवादा पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार के साथ सात अपराधी को किया गिरफ्तार
बिहार पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई
पटना एम्स के डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से एक महिला मरीज की जान पर आफत बन आई
नियमित तौर योगासन करने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहेगा.