सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट के द्वारा रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
14 जून विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट टीम अनमोल के द्वारा सीवान के सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
इस शिविर में लगभग 20 रक्तविरों ने अपना रक्तदान किया जिसमें मुख्य रूप से रक्तवीर आशीष रंजन, संतोष जी, बबलु जी, आशुतोष जी, कृष्णा जी, अमरनाथ जी, सौरभ जी, कैन किशोर जी, बलिराम जी, अनुज जी, संजय जी, राजू जी, के साथ और दर्जनों रक्तविरों ने अपना रक्तदान किया। इन सभी रक्तवीरों को तथा अन्य संस्थाओं के माध्यम से भी रक्तदान करनेवाले सभी रक्तवीरों को ट्रस्ट के द्वारा मेडल और रक्तवीर प्रमाणपत्र देकर उन्हें सम्मानित किया इस शिविर का उद्घाटन अरुण चौधरी सर अधीक्षक, ने किया उनका स्वागत ट्रस्ट के संस्थापक सह अध्यक्ष अनमोल जी ने बुके देकर किया।
साथ में जितेंद्र कुमार सिंह मेडिकल ऑफिसर, वीरेंद्र पाण्डेय महिला लेबर वार्ड इंचार्ज आशा सिस्टर और रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रबंधक राजू रंजन जी, मौजूद रहे।
इस संदर्भ में ट्रस्ट के संस्थापक सह अध्यक्ष अनमोल जी ने बताया कि हमारे ट्रस्ट के माध्यम से हर वर्ष रक्तदाता दिवस के अवसर पर रक्तदान कराया जाता है और थैलेसेमिया, एनीमिया, कैंसर, डायलेसिस, दुर्घटना से ग्रसित मरीजों के काम आ सके।
वहीं रक्तवीर योद्धा समूह के संचालक नीतीश कुमार ने बताया कि हमारे संस्था के माध्यम से हमेशा लगातार रक्तदान कराया जाता है और उस रक्त से किसी का जान बचाया जाता है लेकिन आज शिविर आयोजित किया गया जिसमे हमारे दर्जनों रक्तवीरों ने अपना रक्तदान किया ताकि ये रक्त किसी लाचार मरीज के काम आ सके और उनका जीवन बच सके।
इस शिविर को सफल बनाने में ट्रस्ट के सभी सदस्यों का योगदान रहा।
अनमोल कुमार संस्थापक सह अध्यक्ष
सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट टीम अनमोल
सिवान बिहार 841226
8083492129
- यह भी पढ़े….
- पार्टी प्रवक्ताओं के लिए संयम क्यों जरूरी हैं?
- सीवान के रघुनाथपुर में दूध लदी पिकअप वैन ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल
- विकास और विरासत एक साथ चलें–पीएम मोदी
- बिहार से पंजाब जा रही बस की यूपी में ट्रक से भीषण टक्कर, 4 मजदूरों की मौत.