सिधवलिया की खबरें : नारायणी माता आरती की तैयारी हुई पूरी
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड क्षेत्र स्थित गंडक नदी के डुमरिया घाट पर केन्द्र में भाजपा सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के बाद पार्टी द्वारा गरीब कल्याण महाआरती का आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है ।
बुधवार को नारायणी महाआरती का आयोजन डुमरिया में होगा।भाजपा पार्टी सूत्रों के अनुसार इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास सह पंचायती राज्यमंत्री गिरिराज सिंह , केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के साथ अमरेंद्र प्रताप सिंह ,सम्राट चौधरी ,नितिन नवीन ,नीरज कुमार बबलू, जनक राम ,सुभाष सिंह ,अजय निषाद ,मिथिलेश तिवारी ,ओम प्रकाश यादव , शंभू शरण पटेल ,श्रेयशी, रामप्रवेश राय सहित कई पार्टी के नेता शामिल होंगे।
अपहरण मामले के आरोपी अभियुक्त अजय सहनी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के हसनपुर मठिया गांव से अपहरण के मामले के आरोपी अभियुक्त अजय सहनी को गिरफ्तार किया ।पुलिस के अनुसार आरोपी पर युवती के अपहरण की प्राथमिकी पिछले वर्ष दर्ज कराई गई थी। जिस मामले में पुलिस ने आरोपी को उसी के गांव से गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत भेज दिया
किसान सलाहकारों का मानदेय पिछले चार माह से बकाया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
कृषि कार्यालय सिधवलिया में कार्यरत किसान सलाहकारों का मानदेय पिछले चार माह से बकाया रहने के कारण किसान सलाहकार आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। किसान सलाहकारों की माने तो कम पैसे में कार्य करने वाले इन कर्मियों को लगन के इस मौसम और पैसे की किलकत इनकी परेशानियां और बढ़ा रही है। किसान सलाहकारों ने जिला पदाधिकारी से वेतन भुगतान की गुहार लगाए है।
सलेमपुर गांव में संचालित आर्केस्ट्रा से एक अपहृता बरामद
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया पुलिस ने सलेमपुर गांव में संचालित आर्केस्ट्रा से एक अपहृता को बरामद कर 164 के बयान के लिए न्यायालय भेज दिया ।पुलिस के अनुसार युवती का अपहरण पिछले वर्ष उसी के गांव के कुछ लोगों द्वारा किए जाने की एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी ।जिस मामले में पुलिस ने अपहर्ता को बरामद न्यायालय भेज दिया।
यह भी पढ़े
क्यों करना चाहिए रक्तदान? इससे आपके स्वास्थ्य को क्या-क्या फायदे होंगे.
सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट के द्वारा रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन.
सीवान के रघुनाथपुर में दूध लदी पिकअप वैन ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल
विकास और विरासत एक साथ चलें–पीएम मोदी