मशरक की खबरें : फर्नीचर मिस्त्री से मारपीट, घायल ने थाना पुलिस से मांगा न्याय
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के गोढ़ना बाजार पर अवस्थित फर्नीचर मिस्त्री से दरवाज़े का चौखठ जबरदस्ती मांगने पर नही देने के विरोध में मारपीट की घटना सामने आई है जिसमें पीड़ित संतोष कुमार साह पिता शिवधारी साह ने थाना पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई।
मामले में घायल मिस्त्री ने बताया कि वह अपने दुकान पर बैठा था कि गौरी शंकर साह समेत आधा दर्जन लोगों ने जबरदस्ती दरवाजे का चौकठ मांगने लगें जिसका विरोध करने पर हथियार के बट से सर पर मार बुरी तरह घायल कर दिए।
आस पास के लोगों के आने पर सभी जान से मारने की धमकीं देते हुए वहां से चलें गये वही जाते जातें गल्ले में रखा दुकान के बिक्री का नगदी भी लेकर चले गए। वही उसे घायल हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया। मामले में थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
एंटी क्राइम सड़क सुरक्षा को लेकर मशरक पुलिस ने बंसोही चेक पोस्ट पर चलाया वाहन चेकिंग अभियान
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक पुलिस ने मंगलवार को बंसोही पुलिस चेक पोस्ट पर सारण पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। जमादार बृजनंदन प्रसाद के नेत्तृत्व मे एंटी क्राइम एवं सड़क सुरक्षा को लेकर बंसोही पुलिस चेक पोस्ट पर दो पहिया वाहन, तीन पहिया वाहन तथा चार पहिया वाहन को रोक कर आवश्यक वाहनों की कागजात एवं डिक्की खुलवा कर डिग्गी की जांच की गई।
वहीं हेलमेट नहीं पहनने वाले बाइक चालकों को फटकार लगाते हुए हेलमेट लगाकर सड़क पर चलने को निर्देश दिया गया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा तथा एंटी क्राइम को लेकर लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलता रहेगा। दो पहिया वाहन चलाने वाले सभी लोग हेलमेट पहने बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन नहीं चलावें नहीं तो होगी कार्रवाई । वाहन चेकिंग अभियान से दोपहिया बाइक चलाने वाले इधर-उधर भागते दिखे तथा अपने रास्ता बदलकर लोग भागते दिखे।
यह भी पढ़े
विद्या भारती विद्यालयों के आचार्यों का बीस दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
बड़हरिया में शॉर्ट सर्किट से लगी आग , करीब 10 लाख की संपत्ति जलकर राख
बाराबंकी की खबरें : अमरनाथ यात्रियों के लिए बर्फानी भक्तों ने भेजी खाद्य सामग्री
युवाओं के सहयोग से रक्तदान करने वालों की संख्या बढ़ी है : डॉ. किरण ओझा
सिधवलिया की खबरें : नारायणी माता आरती की तैयारी हुई पूरी