अंचल प्रशासन आंदर की मिलीभगत से पतार में कुंए पर अवैध कब्जा कर अस्तित्व मिटाने की चल रही है तैयारी
अतिक्रमणकारी कही नाराज न हो जाए इसी वजह से वार्ड सदस्य,बीडीसी सदस्य व मुखिया नही करते हैं विरोध
कॉंग्रेस प्रखंड अध्यक्ष आंदर ने अतिक्रमण के विरोध में उठायी है आवाज
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के आन्दर प्रखण्ड के पंचायत राज पतार के वार्ड संख्या 09 मे सरकारी भुमि पर निर्मित एक कुएँ को कचड़ा और मिट्टी द्वारा भर कर (अतिक्रमण कराने में अंचल प्रशासन आंदर का मिलीभगत से इनकार नही किया जा सकता) कुंए का अस्तित्व मिटाने की तैयारी चल रही है।
अतिक्रमणकारी कही नाराज न हो जाए इस वजह से सम्बंधित वार्ड सदस्य,बीडीसी सदस्य व मुखिया अतिक्रमण का विरोध नही कर रहे हैं।
कॉंग्रेस प्रखंड अध्यक्ष आंदर प्रेम पाण्डेय ने इस अतिक्रमण के खिलाफ आवाज उठाते हुए श्रीनारद मीडिया के माध्यम से सरकारी जमीन में स्थित कुंए को अवैध कब्जे से मुक्त कराते हुए सफाई कराकर उपयोग में लाने की मांग की है।
यह भी पढ़े
विश्व रक्तदाता दिवस पर रेड क्रॉस में रक्तदान शिविर का आयोजन
स्वास्थ्य विभाग, गर्भवती महिला, जच्चा व बच्चा के नियमित टीकाकरण के लिए लगातार चलाता है अभियान