मशरक की खबरें : बाइक सवार नीलगाय से टक्कराया तीन घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के बंसोही लाइन होटल के पास बाइक सवार तीन युवकों की नीलगाय से टक्कर हो गई जिसमें तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हालत में इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराए गए जहां उनकी पहचान दुरगौली गांव निवासी पारस नाथ पांडेय का 30 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार पाण्डेय उर्फ रूल्लू पाडेय, जितेन्द्र पाण्डेय का 25 वर्षीय पुत्र बिट्टू पांडेय और भूखल सिंह का 18 वर्षीय पुत्र मिंटू कुमार के रूप में हुई। घायल का प्राथमिक उपचार के बाद दो की गंभीर हालत देख बेहतर इलाज के लिए उच्च संस्थान में छपरा ले जाया गया। घटना के बारे में घायल के परिजनों ने बताया कि बाइक से वापस घर जा रहे थे कि बंसोही लाइन होटल के पास नील गाय के अचानक सड़क पर आने पर दुर्घटना में घायल हो गए। घटना में दो घायलों का इलाज जारी है।
मशरक के देवरिया में नीलगाय की झुंड से बाइक सवार की टक्कर, तीन घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण
मशरक मलमलिया सिवान शीतलपुर एस एच 73 पर मशरक थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में बाइक सवार की सड़क पार कर रहीं नीलगाय के झुंड से मंगलवार की शाम टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवार तीन शख्स गंभीर रूप से घायल हालत में इलाज के लिए देवरिया नहर पर मोनू कुमार सिंह के निजी क्लीनिक में भर्ती कराए गए जहां घायलों की पहचान सिवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के चोरमा गांव निवासी मनोज कुमार साहनी,उम्र 42 वर्ष,स्वाति कुमारी उम्र 10 वर्ष, मीना देवी उम्र 40 के रूप में हुई। घायलों ने बताया कि वे तरैया थाना क्षेत्र के नंदनपुर गांव में रिश्तेदारी में शामिल होकर मशरक के रास्ते अपने गांव जा रहे थे कि देवरिया गांव में सड़क पार कर रहीं नीलगाय के झुंड से टक्कर हो गई जिसमें सभी घायल हो गए। वही इलाज के दौरान घायल स्वाति कुमारी के सर पर लगे गहरे जख्म की वजह से छपरा रेफर कर दिया गया।
मशरक में चार हजार लाभुकों ने नही कराया जीवन प्रमाणीकरण, बंद होगा पेंशन
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण
सारण जिले के मशरक प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में सरकार द्वारा मिलने वालें पेंशन योजना में बुधवार तक लगभग-लगभग चार हजार लाभुकों ने जीवन प्रमाणीकरण नही कराया है जिनका पेंशन योजना 23 जून तक प्रमाणीकरण नही होता हैं तों उनका पेंशन रूक सकता है जिससे उनको कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है।
बीडीओ मो आसिफ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के एक नगर पंचायत और 15 पंचायतों में सरकार द्वारा उपलब्ध कराएं जा रहें पेंशन योजना के 20588 लाभुक हैं जो पेंशन योजना का लाभ उठा रहे हैं पर अभी तक चार हजार लाभुकों ने अपना जीवन प्रमाणीकरण नही कराया है जिससे आने वाले 23 जून से उनका पेंशन योजना बंद हो सकता है और उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
हालांकि बुजुर्ग लाभुकों को उनका हक दिलवाने के लिए प्रखंड प्रशासन ने एक और अवसर उपलब्ध कराया हैं इसके लिए बचें लाभुकों का भौतिक सत्यापन शुरू किया गया है।बीडीओ ने बताया कि पहले पंचायत वार शिविर लगाएं गया फिर अब आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और विकास मित्र घर-घर जाकर पेंशनर के पहचान का प्रमाणीकरण करेंगे। उन्होंने कहां कि बहुत से पेंशनर ऐसे हैं जो काफी वृद्ध हैं, उन्हें चलने में परेशानी हो रही है।
कुछ ऐसे भी हैं, जिनके अंगूठे का निशान घिस कर मिट चुका है। कुछ ऐसे विकलांग हैं, जो आने-जाने में असमर्थ हैं। वैसे लोगों के घर पर जाकर उनका प्रमाणीकरण करना आसान होगा। वैसे लोगों का आगामी 23 जून तक जीवन प्रमाणीकरण कराया जाएगा यदि इसके बाद भी जीवन प्रमाणीकरण नहीं कराने वाले लाभुकों को सरकार की पेंशन योजना के लाभ से वंचित होना पड़ेगा।
यह भी पढ़े
मशरक में बिजली का करेंट लगने से युवक की मौत, परिजनों में छाया मातम
मशरक में बिजली का करेंट लगने से युवक की मौत, परिजनों में छाया मातम
महम्मदपुर में सड़क हादसे में वृद्ध की मौत
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सिधवलिया सुगर मिल में पहुंचे
अग्निपथ योजना : 4 साल की नौकरी, 30-40 हजार की सैलरी, अग्निवीरों को मिलेंगी ये सुविधाएं