पानापुर की खबरें : अनियंत्रित हाईवा को बचाने में फॉर्च्यूनर कार दुर्घटनाग्रस्त
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा,पानापुर,सारण(बिहार):
लखनपुर सतजोड़ा मुख्य पथ पर बगडीहा गांव के समीप बुधवार की दोपहर सामने से आ रही एक अनियंत्रित हाईवा ट्रक को बचाने के चक्कर में एक नई फॉर्च्यूनर कार बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से नीचे खेत उतर गयी .घटना के संबंध में बताया जाता है कि बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीगंज निवासी हरि किशोर सिंह की फॉर्च्यूनर कार सतजोड़ा से लखनपुर जा रही थी जिसे उनके ही परिवार का कोई युवक ड्राइव कर रहा था .
इसी बीच बगडीहा गांव के समीप सामने से आ रहे अनियंत्रित हाईवा को बचाने के चक्कर में कार का बैलेंस बिगड़ गया और पोल से टकराते हुए सड़क से नीचे गड्ढे में जा गिरी .कार को दुर्घटनाग्रस्त होते देख हाईवा चालक अपना हाईवा लेकर भागने में कामयाब रहा वहीं आसपास के लोग इस दुर्घटना को होते देख दौड़े एवं कार के अंदर से सवार युवकों को बाहर निकाला.हालांकि इस दुर्घटना में जानमाल की कोई क्षति नहीं हुई और कार सवार युवकों को सिर्फ हल्की-फुल्की चोटें ही आई जिन का इलाज स्थानीय चिकित्सकों के यहां किया गया .
सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक विद्युत आपूर्ति रहेगी ठप्प ।
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा,पानापुर,सारण(बिहार):
सारण जिले के पानापुर प्रखंड में 16 जून से 19 जून तक सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप्प रहेगी .इस बात की जानकारी देते हुए जेई भोला ठाकुर ने बताया कि सीमावर्ती प्रखंड मशरक में छपरा सत्तरघाट मुख्य पथ एसएच 90 पर बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज के गार्डर लांचिंग के वजह से गोपालगंज से मशरख एवं सिवान से मसरख 132 केवीए के लाइन पर शटडाउन रहेगा जिस कारण मशरख के चैनपुर पावर ग्रिड से आने वाली 33 केवीए की सप्लाई बंद रहेगी.उन्होंने उपभोक्ताओं से सभी जरूरी कार्य नौ बजे से पहले निपटा लेने की अपील की .
यह भी पढ़े
गुजरात में हुए क्रेन दुर्घटना में मशरक के युवक की मौत, परिजनों में छाया मातम
मशरक की खबरें : बाइक सवार नीलगाय से टक्कराया तीन घायल
मशरक में बिजली का करेंट लगने से युवक की मौत, परिजनों में छाया मातम
महम्मदपुर में सड़क हादसे में वृद्ध की मौत