Breaking

डुमरिया घाट स्थित रिवर फ्रंट परिसर में गरीब कल्याण जनसभा एवं भव्य नारायणी महाआरती कार्यक्रम का हुआ आयोजन

डुमरिया घाट स्थित रिवर फ्रंट परिसर में गरीब कल्याण जनसभा एवं भव्य नारायणी महाआरती कार्यक्रम का हुआ आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

कार्यक्रम के केंद्रीय मंत्री, बिहार सरकार के मंत्री, विधायक, सांसद हुए शामिल

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के डुमरिया घाट स्थित रिवर फ्रंट परिसर में बुधवार को गरीब कल्याण जनसभा एवं भव्य नारायणी महाआरती कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, बिहार सरकार के मंत्री सम्राट चौधरी, जनक राम, अमरेंद्र प्रताप सिंह, जमुई के विधायक सुश्री श्रेयसी सिंह, मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद, पूर्व विधायक व भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी, विधान पार्षद राजीव कुमार उर्फ गप्पू बाबू आदि ने संयुक्त रूप से विधिवत उद्घाटन किया गया।

उसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत की गई। सभा को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि देश उन्नति की ओर बढ़ रहा है। हर गरीब तक सरकार का लाभ पहुंचाने का कार्य देश की सरकार कर रही है। सरकार की नमामि गंगे योजना एक सौ तीस करोड़ भारत वासियों को अध्यात्म के तरफ ले जाने में अग्रसर है।

वहीं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि मातृ वंदना योजना के लाभार्थियों की संख्या एक लाख तेरह हजार हैं। मानधन योजना के लाभार्थियों की संख्या छह हजार पांच सौ है। प्रधानमंत्री उज्वला योजना के तहत गरीबों के घर में गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत तीन लाख तीस हजार शौचालय का निर्माण कराया गया है।

इसके अलावे सरकार के कई महत्वकांक्षी योजनाओं को गिनाते हुए सरकार के आठ सफल नेतृत्व के साथ पूरे होने पर लोगों को धन्यवाद दिया। कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि अब किसानों के अनुदान का पैसा अब सीधे उनके खाते में जा रहे हैं। विवेकानन्द ने जो भविष्यवाणी की थी वह अब पूरे हो रहे हैं। विवेकानंद का बचपन का नाम नरेंद्र था।

वहीं देश के प्रधानमंत्री का भी नाम नरेंद्र है। एक नरेंद्र के भविष्यवाणी को दूसरा नरेंद्र पूरा कर रहा है। सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक व भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने डुमरिया घाट स्थित रिवर फ्रंट के मेंटेनेंस का भार पर्यटन विभाग को उठाने एवं स्वीकृत शवदाह का निर्माण शुरू कराए जाने का मांग मंचासीन मंत्रियों से किया।

यह भी पढ़े

सलेमपुर गांव में चार रोज में दो घरों में हुई चोरी

पुलिस से खफा 15 साल की लड़की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से करेगी शिकायत,क्यों?

रांची पुलिस ने दंगाइयों का फोटो सार्वजनिक स्थानों पर लगाया,क्यों?

बिहार के युवाओं को सेना में भर्ती के लिए अग्‍न‍िपथ योजना क्यों नहीं पसंद आ रही है?

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के सफल क्रियान्वयन को प्रखंडस्तरीय स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण

पकड़ुआ बियाह क्या होता है, क्यों होता है, कैसे होता है, कब से शुरू हुआ?

Leave a Reply

error: Content is protected !!