जमीनी विवाद में हुई जमकर मारपीट,आधा दर्जन लोग हुए घायल
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
पुराने जमीनी विवाद को लेकर आपसी दो पक्षो के बीच हुआ जमकर मारपीट,जिसमे आधा दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गए है।मारपीट की घटना स्थानीय थाना क्षेत्र के अमनौर हरनारायण कॉलेज रोड गढ़ देवी मंदिर का बताया जाता है।
सभी का उपच्चार स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया।घायलों में एक पक्ष से पंकज कुमार व इनके पिता अजय कुशवाहा शामिल है,वही दूसरे पक्ष से मुकेश प्रसाद,बालेश्वर प्रसाद,गूंजन कुमारी शामिल है।इधर पंकज व अजय कुशवाहा गम्भीर रूप से घायल है।
इनकी दैनीय स्थिति देख डॉ ने प्राथमिकी उपच्चार के बाद छपरा सदर रेफर कर दिया गया।इन्होंने बताया कि बहुत दिनों से जमीनी विवाद चल रहा है,विरोधी लोग इसको लेकर कई बार मारा पीटा लोग ,आज घर पर बैठे थे,बेटा नौकरी पर जाने वाला था,अचानक सभी एक गुट बनाकर आये,लाठी डांटा धार दार हथियार से हमला कर दिया।जिससे खून से लहूलुहान हो गए।
यह भी पढे़
अग्निपथ योजना के बारे में हमारे सभी युवा साथी एक बार इसे पढ़ें और समझें–अरविन्द आनंद
रामनाथ पांडेय शिखर सम्मान से डॉ. मयंक मुरारी और डॉ.जौहर शफियाबादी हुये सम्मानित.
अग्निपथ योजना को लेकर उपद्रवियों का तांडव.
गोपालगंज के सिधवलिया में प्रदर्शनकारियों ने गोरखपुर पाटिलीपुत्रा एक्सप्रेस में लगाई आग
गोपालगंज के सिधवलिया में प्रदर्शनकारियों ने गोरखपुर पाटिलीपुत्रा एक्सप्रेस में लगाई आग
पर्यावरण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित हुए डॉ सत्य प्रकाश