मशरक की खबरें- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा कार्यकर्ताओं की हुई बैठक
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण(बिहार)
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में गुरूवार को विभिन्न पंचायतों में कार्यरत आशा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। मौके पर प्रभारी डॉ गोपाल कृष्ण, स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज रजा,प्रखंड स्वास्थ्य मूल्यांकन पदाधिकारी प्रियाशु प्रकाश, बीसीएम लव कुश कुमार मौजूद रहे। मौके पर प्रभारी डॉ गोपाल कृष्ण ने सभी को उनके सेवा कार्य के प्रति जागरूक किया वहीं उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सभी अच्छे से इमानदारी पूर्वक कार्य करें यदि किसी भी तरह की शिकायत आने पर कारवाई तय हैं। मौके पर आशा कार्यकर्ताओं को मौसमी बीमारियों से अवगत कराते हुए सतर्कता रखने, क्षेत्र में स्वाइन फ्लू तथा मलेरिया डेंगू जैसे रोगों के यदि किसी में प्राथमिक लक्षण नजर आते हैं तो उनकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में जांच करवाएं। इससे उन्हें समय पर उपचार मिल सके। इसके अलावा अन्य जानकारी दी गई।
शिक्षिका से मारपीट एवम जातिसूचक गाली दे बेपर्दा करने की प्राथमिकी दर्ज।
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण(बिहार)
मशरक नगर पंचायत के शास्त्री टोला गांव में अनुसूचित जाति की 50 वर्षीय शिक्षिका गिरिजा कुमारी पति सुदामा राम के साथ जमीन पर मकान बनाने को लेकर रोकने एवम रंगदारी के लिए गांव के आधे दर्जन लोगो द्वारा मारपीट एवम लूटपाट की घटना हुई। पीरित शिक्षिका ने पुलिस को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमे कहा गया है कि संध्या 4 बजे खरीदी गई जमीन पर मकान बनाने के लिए ईट गिरवा रही थी तभी लाठी डंडे एवम अवैध हथियार के साथ बसंत तिवारी, परितोष तिवारी, विकास तिवारी, अखिलेश तिवारी, मालती देवी सहित अन्य ने ईट गिराने से रोक दिया । कारण पूछने पर रंगदारी या जमीन वापस करने की धमकी देते हुई गाली गलौज एवम मारपीट कर जख्मी कर दिया । जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए धक्का देकर 5आए पति एवम पुत्र के साथ मारपीट कर 4 हजार रुपया छीन लिया। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस जांच परताल में जुटी है।
मशरक में तेज आंधी और बारिश ने मचाया कोहराम, दर्जनों पेड़ उखड़े, खड़े वाहनों पर गिरा गराज का शेड
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण(बिहार)
मशरक प्रखंड क्षेत्र में बुधवार की शाम को तेज बारिश और आंधी ने लोगों को गर्मी से तो राहत दी लेकिन जमकर कहर भी ढाया। पूरा जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया।तेज आंधी और बारिश के चलते मशरक थाना परिसर समेत कई अन्य गांवों में दर्जनों पेड़ उखड़ कर गिर गए। सबसे तों दयनीय स्थिति महाराणा प्रताप चौंक पर एम के ऑटो इलेक्ट्रिक नव निर्मित गैराज का विशालकाय करकट शेड उखड़ गया और विशालकाय शेड गराज के पास खड़े चार चक्का वाहन पर गिर पड़ा जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वही शेड के नीचे गुमटी में रखा वाहनो का शीशा समेत इलेक्ट्रिक सामान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गराज के प्रोपराइटर इमरान मिस्त्री ने बताया कि आंधी से उसको तीन लाख रूपए से ज्यादा की क्षति हुई।वही चरिहारा गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह का करकटनुमा शेड भी उखड़ कर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए। तेज बारिश और आंधी की वजह से कई जगहों पर एस एच 90 और 73 पर जाम भी लग गया।
चक्रवाती आंधी पानी से लाखो की क्षति, बिजली के 14 पोल उखड़े।
24 घंटे बिजली बाधित
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण(बिहार)
बुधवार के शाम चक्रवात आंधी के साथ मूसलाधार बारिश में मशरक में लाखो रुपए का नुकसान हुआ। बिजली के 14 पोल उखड़ गए जिससे 24 घंटे से मशरक में बिजली आपूर्ति बाधित रही। विभागीय अधिकारी के अनुसार दो लाख रुपए से अधिक की क्षति हुई है। देर शाम तक विद्युत आपूर्ति बहाल होने की बात कही। वही मशरक बाजार , मदारपुर , बंसोही सहित कई गांव में छप्पर एवम करकट का छत उजड़ गया। दर्जनों पेड़ उखड़ कर दुकान एवम वाहन पर को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। मशरक बस स्टैंड के पास एक गैरेज का करकट हवा में लहराते हुए सामने खड़ी चार पहिया वाहन को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।
यह भी पढ़े
राजा श्री दाहिर सेन जी की गौरक्षक के रूप में ख्याति दूर-दूर तक फैली हुई थी,कैसे?
दिव्यांग बच्चों के प्रमाणपत्र बनाये जानेवाला कैम्प में अभिभावको ने किया हो हंगामा
बदलाव का दौर है, बदलाव से समायोजन ही सर्वश्रेष्ठ उपाय हो सकता है–गणेश दत्त पाठक
अग्निपथ बहाली प्रक्रिया के विरोध में उग्र हुआ आंदोलन