मुख्यमंत्री उन्मुखीकरण कार्यक्रम में पंचायत जनप्रतिनिधियों ने पढ़ा पंचायत में विकास का पाठ
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में मुख्यमंत्री द्वारा पंचायती राज संस्थानों के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिस कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वेब टेली कास्ट के माध्यम से जनप्रतिनिधियों को पंचायत में बेहतर कार्य करने की पाठ पढ़ाया।
जिस ट्रेनिंग कार्यक्रम के तहत कार्यालय के सभागार में तमाम बीडीसी सदस्यों व प्रखंड़ के तमाम पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के विकास के बातों को बहुत बारीकी से सुना। जिस कार्यक्रम में सभी बीडीसी सदस्यों को बीडीओ प्रणव कुमार गिरी,बीपीआरओ सूरज कुमार, प्रखंड़ प्रमुख रहीमा खातून ने स्वागत किया। भाषण का समापन प्रमुख रहीमा खातून ने किया।
धन्यवाद ज्ञापन बीपीआरओ सूरज कुमार ने की। नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों के बीच में डायरी का वितरण किया गया। बीडीओ प्रणव कुमार गिरी व बीपीआरओ सूरज कुमार ने कहा कि इस प्रशिक्षण से नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पंचायत में बेहतर कार्य करने का मौका मिलेगा। समाज मे आपसी एकता और भाईचारा बनेगी।
प्रशिक्षण में प्रखंड़ प्रमुख रहीमा खातून, उप प्रमुखप्रतिनिधि सतेंद्र साह, पूर्व प्रखंड़ प्रमुख रीता देवी, समीउल्लाह अंसारी, फहीम अहमद, मधुप मिश्र,पप्पू खान, मो इस्राइल, जयराम राम, जुनेद रिजवी, सद्दाम हुसैन, बुलेट सिंह, मो इसलाउद्दीन, संजू देवी, शिवशंकर राम सहित तमाम बीडीसी सदस्य मौजूद थे। इसके अलावा नवलपुर पंचायत के मुखियापति डॉ मो नौशाद ने महमूद छपरा स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें जनप्रतिनिधियों के साथ गांव के अन्य लोगों ने प्रशिक्षण को लिया।
वही सदरपुर, बहादुरपुर, तेतहली, लकड़ी दरगाह, बहुआरा कादिर,सहित तमाम पंचायतों में मुख्यमंत्री के कर्यक्रम का आयोजन किया गया
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें :सिसवन ताजपुर मुख्य मार्ग जाम कर युवाओं ने किया प्रदर्शन
बदलाव का दौर है, बदलाव से समायोजन ही सर्वश्रेष्ठ उपाय हो सकता है!
सीवान में जोरदार विरोध आक्रोशित अभ्यर्थियों ने इंजन में लगाई आग.
क्या है सेना का अग्निपथ?सेना में भर्ती की नई स्कीम.
चित्तरंजन दास को देशबंधु की उपाधि, एक केस ने बदल दी थी दास की जिंदगी.