बारह जिलों में 22 सोशल साइटों पर तीन दिन के लिए बैन.

बारह जिलों में 22 सोशल साइटों पर तीन दिन के लिए बैन.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार में अग्निपथ योजना को लेकर मचे बवाल के बीच इस वक्त बड़ी खबर आ रही है. यहां राज्य सरकार ने 12 जिलों में इंटरनेट पर लगाम लगाते हुए फेसबुक, ट्वीटर, व्हाट्सएप समेत 22 सोशल साइटों और एप्स पर 17 जून की दोपहर 2:00 बजे से 19 जून तक किसी तरह का मैसेज के आने जाने को बैन कर दिया है. इस दौरान यू-ट्यूब पर वीडियो अपलोड पर भी रोक लगा दिया गया है.

गृह विभाग ने जारी किया आदेश

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने इंटरनेट के जरिए मैसेज के लेन-देन को रोकने का यह आदेश जारी किया है. जिन जिलों में यह रोक प्रभावी रहेगी उनमें कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली और सारण जिला शामिल है. यह पहला मौका है जब सरकार ने एक साथ बिहार के कई जिलों में सोशल साइट्स पर बैन लगाने का फैसला लिया है.

48 घंटों के लिए बंद

सरकार के इस फैसले के मुताबिक एक साथ 12 जिलों में सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. बिहार सरकार के गृह विभाग की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक अगले 48 घंटों के लिए जिन जिलों में सेवाएं बंद रहेंगी उनमें कैमूर,भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली और सारण है.

उपद्रव को देखते हुए लिया गया फैसला

अग्निपथ स्कीम को लेकर बिहार के विभिन्न जिलों में जारी उपद्रव को देखते हुए सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है. सरकार के इस फैसले के बाद फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप, क्यू क्यू, वीचैट, क्यूजोन, ट्यूबलर, गुगल प्लस, वायडू, स्काइप, वीवर, लाइन, स्नैपचैट, पिंट्रेस्ट, टेलीग्राम, रेडिट, यूट्यूब अपलोड समेत कई अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म 12 जिलों में दो दिनों के लिए बंद कर दिए गए हैं.

बिहार में अग्निपथ स्कीम को लेकर बवाल जारी है. बिहार में भारी संख्या में युवा अग्निपथ स्कीम का विरोध कर रहे है. इस दौरान राज्य के कई स्टेशनों पर युवाओं ने हंगामा कर रहे है. जगह जगह ट्रेनें रोक कर प्रदर्शन कर रहे है, तो कई जगहों पर रेलवे ट्रैक पर टायर जला कर विरोध प्रदर्शन कर रहे है. वहीं, आक्रोशित युवाओं ने दर्जन भर से अधिक ट्रेनों में आग भी लगा दी है.

लखीसराय, भोजपुर, हाजीपुर समेत कई जिलों में युवाओं द्वारा ट्रेनों को फूंक दिया गया है. जिसके कारण जगह-जगह अन्य ट्रेनों को रोक दिया गया है. पटना, बिहटा, भोजपुर, बक्सर, डुमरांव समेत अन्य रेवले स्टेशन पर जारी विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दानापुर मंडल ने 55 पैसेंजर को कैंसिल कर दिया है. वहीं 10 से अधिक ट्रेनों को मार्ग बदलकर चलाया जा रहा है. वहीं, पांच इंटरसिटी एक्सप्रेस भी कैंसिल किया गया है. रेलवे के अफसरों ने यह फैसला उग्र प्रदर्शन के बाद लिया है.

युवाओं ने कई ट्रेनों को फूंका

दानापुर रेल मंडल के डीआरएम ने बताया कि अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं का उग्र प्रदर्शन को देखते हुए 5 इंटरसिटी एक्‍सप्रेस समेत 55 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं, 100 से ज्‍यादा ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है. बतादें की बिहार में आज तीसरे दिन प्रदर्शन जारी है. गुरुवार को भी कई ट्रेनों में युवाओं ने आग लगा दिया था. वहीं, शुक्रवार को भी हिंसक विरोध प्रदर्शन जारी है. इस दौरान उग्र युवाओं ने लखीसराय और समस्‍तीपुर समेत कई जगहों पर ट्रेनों में आग लगा दी है.

राजगीर-फतुहा मेमो ट्रेन में लगाई आग

बिहार में अग्निपथ स्‍कीम को लेकर उठा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज लखीसराय और समस्‍तीपुर के बाद फतुआ स्‍टेशन पर रुकी एक पैसेंजर ट्रेन में आक्रोशित युवाओं ने आग लगा दी. ट्रेन पूरी तरह से खाली थी. इस दौरान पुलिस ने हिंसक प्रदर्शनकारियों को स्‍टेशन से खदेड़ कर भगाया. वही, दानापुर में छात्रों ने कई ट्रेनों में तोड़फोड़ की. प्‍लेटफॉर्म पर लगी कुर्सियों को उखाड़कर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिये. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे युवाओं को स्‍टेशन परिसर से खदेड़ दिया. इस दौरान पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे. इस दौरान मौके पर बड़ी तादाद में पुलिसकर्मी मौजूद हैं.

Leave a Reply

error: Content is protected !!