गोपालगंज : सिधवलिया में बिहार बंद नहीं रहा असर, डीएम एसपी ने स्टेशन का लिया जायजा
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
अग्निपथ योजना को लेकर बिहार बंद को लेकर गोपालगंज जिले के सिधवलिया में बिहार बंद का असर बेअसर रहा ।अन्य दिनों के तरह बाजार में दुकानें खुलीरही । बंदी को लेकर जिलाधिकारी डॉ नवलकिशोर चौधरी और पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार सि धवलिया रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और प्लेटफॉर्म, स्टेशन कक्ष सहित कई जगहों का निरीक्षण किया । जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया । मौके पर बी डी ओ अभ्युदय, थानाध्यक्ष धनंजय कुमार,स्टेशन अधीक्षक सिकंदर राय,बैकुंठपुर सी ओ पंकज कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे l
एसडीओ और एसडीएम ने सिधवलिया स्टेशन का लिया जायजा
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
l सिधवलिया में गोरखपुर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन के एक डिब्बे में की गई आगजनी के तीसरे दिन सदर एसडीएम डॉ प्रदीप कुमार और एसडीपीओ संजीव कुमार सिधवलिया रेलवे स्टेशन का शनिवार को जायजा लिया वहीं स्टेशन पर तैनात मजिस्ट्रेट को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया ।
जायजा लेने पहुंचे पदाधिकारियों के अनुसार ड्रोन कैमरा से स्टेशन के आसपास क्षेत्रों की वीडियोग्राफी की जा रही है जिससे कि जल्द से जल्द उपाधियों की शिनाख्त हो सके वहीं घटना के तीसरे दिन स्टेशन पर वीरानगी छाई रही लेकिन कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र पर टिकट कराने के लिए के लिए एके दुके यात्री आते जाते दिखे ।रेलवे स्टेशन पर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की भी तैनाती 24 घंटे के लिए की गई है ।
जो बिहार बंद को लेकर स्टेशन पर पहुंचने वाले शरारती लोगों पर नजर रखे हुए है।मौके पर बीडीओ अभ्युदय, राजस्व पदाधिकारी पंकज कुमार स्थानीय थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, धीरज कुमार गुप्ता
सहित जीआरपी पुलिस भी मौजुद थे।
बिहार बंद का असर सिधवलिया में रहा बेअसर
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सेना में बहाली के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही अग्निपथ योजना के विरोध में हुए बिहार बंद का असर सिधवलिया में बेअसर रहा है ।यहा अन्य दिनों की भांति सड़कों पर वाहनों की आवाजाही होती रही। लोग पैदल साइकिल व बाइक के सहारे अपने आवश्यक कार्यो का निपटारा करते दिखे। वही बंद को लेकर के बाजारों में विशेष चौकसी पुलिस की देखी गई। लेकिन बंद का सिधवलिया में कहीं भी व्यापक असर नहीं दिखा।
यह भी पढ़े
बाघ की गुफाएँ,स्वर्णिम युग की अद्वितीय देन
अग्निपथ स्कीम को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल,क्या है मांगें?
कांग्रेसियों मे ईडी के खिलाफ गुस्सा,कहा सरकार की नीतियों के चलते देश अग्नि पथ पर
अमृत सरोवरो के वर्चुअली शिलान्यास की बनाई जाए रूपरेखा तत्काल बनाई जाए