उग्र प्रदर्शन के पीछे कोचिंग संस्थान–DGP
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
अग्निपथ योजना के खिलाफ देश भर में बवाल मचा हुआ है. वहीं, बिहार में भी मोदी सरकार के इस स्कीम को लेकर उग्र प्रदर्शन किए जा रहे है. जिसको लेकर प्रशासन सख्त हो गया है और प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है. व्हाट्सएप मैसेज और वीडियो फुटेज के आधार पर अब तक 300 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को बिहार के डीजीपी एसके सिंघल ने बताया कि अब तक तीन सौ से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि इस मामले में आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. डीजीपी एसके सिंघल ने चेतावनी देते हुए कहा कि गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई होगी, जैसा पहले कभी नहीं हुई है.
बिहार में अब तक 90 एफआईआर दर्ज
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पूरे बिहार में 90 एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं, सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, राजधानी पटना में उपद्रव कराने में कुछ कोचिंग संस्थानों का भी हाथ है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को इस मामले में सबूत भी हाथ लगे हैं. जिसके आधार पर जांच के साथ कार्रवाई किए जाने की बात कही गई है. बताते चलें कि पटना के दानापुर में शुक्रवार को जबरदस्त बवाल हुआ था. इस दौरान ट्रेन में आग लगाई गई थी. इसके अलावा लूटपाट की भी खबरें आईं थी.
कोचिंग सेंटरों के वीडियो फुटेज और वॉट्सएप संदेश मिले
पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों के मोबाइल उपकरणों पर कुछ कोचिंग सेंटरों के वीडियो फुटेज और वॉट्सएप संदेश मिले. जिसके आधार पर कोचिंग सेंटरों की भूमिका की जांच की जा रही है. कोचिंग संस्थानों की इस मामले में भूमिका स्थापित होने के साथ ही उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इधर, दानापुर स्टेशन पर आगलगी के मामले में 170 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जबकि 46 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
अग्निपथ योजना के विरोध में पटना सहित आसपास के इलाकों में शुक्रवार को भी जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. कई जगहों पर उपद्रवियों ने ट्रेन की बोगियों को आग के हवाले कर दिया तो कहीं पुलिस पर पथराव किया गया. इसके साथ ही सड़कों पर आगजनी की गयी और कई जगहों पर पुलिस एवं अन्य वाहनों में भी आग लगा दी गयी.
मसौढ़ी में बिहार बंद का व्यापक असर
इसके साथ ही पटना के मसौढ़ी में बिहार बंद का व्यापक असर दिखा है. सुबह से दुकानें बंद हैं. प्रदर्शनकारियों ने शहर और जीआरपी को बंधक बना रखा है. तारेगना स्टेशन तक पत्थरबाजी हो रही है. मसौढ़ी में प्रदर्शनकारियों द्वारा फायरिंग भी की जा रही है. जीआरपी कार्यालय के पास जीआरपी की सरकारी गाड़ी को भी फूंक दी गई है.
रेल्वे को स्टेशन को फूंका
मसौढी में हजारों की संख्या में उपद्रवियों ने तारेगाना रेल्वे स्टेशन पहुँच कर वहां आग लगा दी जिसके चलते स्टेशन पूरी तरह जलकर खाक हो गया. यहां बवाल को रोकने के लिए जब पुलिस ने हल्का बाल प्रयोग किया तो उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया और फायरिंग भी की गई. पुलिस ने जवाबी करते हुए हवाई फायरिंग की और आँसू गैस के गोले भी दागे हैं.
स्टेशन पर उपद्रवियों का कब्जा
तारेगाना रेल्वे स्टेशन पर उपद्रवियों ने कब्जा किया हुआ है. यहां उपद्रवियों द्वारा टिकट काउन्टर से कैश भी लूटे जाने की बात सामने आई है. बवाल के बाद रेल्वे कर्मी अपनी जान बचाकर स्टेशन छोड़ भाग खड़े हुए. यहां स्थिति बेहद तनाव पूर्ण बनी हुई है जिसके बाद से यहां भारी संख्या में पुलिस बाल तैनात है.
बिहार बंद के दौरान शनिवार को सूबे के कई हिस्सों में बंद समर्थकों ने उत्पात मचाया है. मुंगेर में बीडीओ की गाड़ी पर हमला किया गया वहीं तारापुर में सड़क पर उतरकर उपद्रवियों ने तोड़फोड़ की है.
पटना में 86 लोग गिरफ्तार
हिंसक प्रदर्शन पर पटना प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 86 लोगों को अब तक किया गया गिरफ्तार. सात कोचिंग सस्थान के खिलाफ भी जांच जारी. जरुरत पड़ने पर इंटरनेट सेवाएं भी की जा सकती है बंद.
गया में पुलिस पर पत्थरबाजी
अग्निपथ योजना के विरोध में गया के गुरारू में प्रदर्शनकारियों का हंगामा. उपद्रवियों ने यहां आगजनी करते हुए पुलिसकर्मियों पर की पत्थरबाजी. रेल्वे स्टेशन पर भी प्रदर्शन जारी.
मुजफ्फरपुर-दरभंगा एनएच-57 जाम
बिहार बंद समर्थकों ने मुजफ्फरपुर-दरभंगा एनएच-57 को जाम कर दिया है. बोचहां-मझौली में माले और आरजेडी कार्यकर्ताओं ने जाम किया है. शहर में भी आइसा-इनौस का जुलूस निकला है. इस दौरान पुलिस बल बड़ी संख्या में मौजूद है.
सीतामढ़ी में बस पर हमला
बिहार बंद समर्थकों ने सीतामढ़ी में चकमहिला स्थित बस स्टैंड पर जमकर तोड़फोड़ किया है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पत्थर चलाकर बस की कांच को तोड़ डाला. मौके पर सदर एसडीएम और एसडीपीओ पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा.
अरवल में एंबुलेंस पर हमला, मरीज घायल
बिहार बंद के दौरान अरवल में कुर्था अस्पताल से रेफर मरीज को सदर अस्पताल पहुंचाने के दौरान उपद्रवियों ने एंबुलेंस पर हमला कर दिया. जिससे एंबुलेंस चालक और मरीज गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. यह घटना पटना और अरवल की सीमा पर इमामगंज बाजार में हुआ है.
जमुई में पुलिस पर पथराव
जमुई के झाझा थाना क्षेत्र के सोहजना मोड़ के पास प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया है. हालांकि, इस दौरान पथराव में कोई पुलिस कर्मी घायल नहीं है.
मुंगेर में जमकर उत्पात मचाया
बिहार बंद के दौरान मुंगेर में जमकर उत्पात मचाया गया. उपद्रवी बड़ी तादाद में सड़क पर दिखे और सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया.
जहानाबाद से 25 उपद्रवियों की गिरफ्तारी
अग्निपथ योजना के विरोध में आज बिहार बंद है. इस दौरान शनिवार को उपद्रवियों ने बस और ट्रक को आग के हवाले कर दिया. साथ ही सड़कों पर उतरकर हंगामा किया. पुलिस ने 25 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है. ऐसी सूचना है.
सीवान में दो एएसआई समेत पांच घायल
सीवान के सिसवन के चैनपुर आंबेडकर चौक पर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की. इस घटना में दो एएसआई व एक होमगार्ड समेत पांच लोग घायल हो गये. पुलिस ने लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को खदेड़ा.
युवाओं ने जहानाबाद में बस फूंकी, पुलिस पर पथराव
अग्निपथ स्कीम के विरोध में बिहार बंद के दौरान प्रदर्शन शुरू हो गया. जहानाबाद में सुबह होते ही युवा सड़क पर उतर गये. युवाओं ने शेखपुरा नगर के कालेज मोड़ पर सड़क जाम कर विरोध-प्रदर्शन कर रहे है. जहानाबाद के टेहटा ओपी में खड़ी बस-ट्रक में बिहार बंद समर्थकों ने आग लगा दी. इस दौरान बंद समर्थकों ने पुलिस पर भी पथराव किया. घटना स्थल पर डीएम व एसपी पहुंच गये है.
माल ढुलाई का काम रुका
भागलपुर गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन चौधरी ने बताया कि ट्रांसपोर्ट की आवाजाही में रुकावट हो रही है. इससे 50 फीसदी तक कारोबार प्रभावित हुआ है. अब तक पांच करोड़ का कारोबार प्रभावित हो चुका है.
बिहार में 45 कंपनियां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात
अग्निपथ स्कीम के विरोध में आज बिहार बंद है. इसे देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने विभिन्न जिलों में 45 कंपनी अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की है. पुलिस मुख्यालय ने उपद्रवियों से सख्ती से निबटने का निर्देश दिया है.