जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, 6 लोग हुये घायल।
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवान नगर स्थित आन्दर ढाला, लक्ष्मीपुर,वार्ड नंबर 27 में दो भाइयों के बीच भूमि विवाद हिंसक रूप ले लिया,जिसमें दोनों पक्ष के लोग बुरी तरह घायल हो गए। दोनों पक्ष का इलाज सदर अस्पताल,सीवान में हुआ।
ज्ञात हो कि आंदर ढाला लक्ष्मीपुर निवासी दिलीप यादव पिता हीरा यादव व नंद जी यादव पिता हीरा यादव के बीच पुश्तैनी भूमि में मकान बनाने को लेकर विवाद आज उग्र रूप ले लिया।
यह विवाद पिछले कई दिनों से चला आ रहा था लेकिन शनिवार की सुबह यह हिंसक रूप ले लिया जिसमें दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे पर धारदार हथियारों से हमला किये,जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गये।वहीं इस मामले को सुलझाने पहुंचे गांव के लोगों पर हमला किया।ऐसे में गांव के लोग भी उग्र हो गए,क्योंकि ये दोनों पक्ष किसी की बात नहीं मान रहे है।
मारपीट की घटना में घायलों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के आंदर ढाला लक्ष्मीपुर गांव निवासी दिलीप यादव के 27 वर्षीय पुत्र जोगिंदर यादव, दिलीप यादव की 40 वर्षीय पत्नी सोना मति देवी,स्व हीरा यादव का 45 वर्षीय पुत्र दिलीप यादव व दिलीप यादव का 12 वर्षीय पुत्र लक्की कुमार तथा 25 वर्षीय सत्येंद्र यादव समेत एक अन्य के रूप में हुई है। घटना के संबंध में सत्येंद्र यादव ने बताया कि हम लोग अपने भूमि की खुदाई करवा रहे थे।
इसी दौरान उनके पड़ोसी गांव के तकरीबन एक दर्जन लोगों के साथ लाठी-डंडे लेकर पहुंचे। इस दौरान उनके परिवार के सभी लोगों पर हमला बोल दिया। सभी ने अंधाधुन एक के बाद दूसरे के ऊपर लाठियां बरसानी शुरू कर दी। पीड़ित ने बताया कि भूमि को उन्होंने अपना बताते हुए इस पर किसी भी प्रकार की खुदाई या कब्जा नहीं करने की धमकी दी है। जबकि पीड़ित का कहना है कि यह भूमि उनकी है।
लाठी-डंडों से मारपीट की घटना को अंजाम देने पहुंचे हमलावरों ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। इधर सीवान सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे पीड़ित ने बताया कि घटना के वक्त सभी ने उन्हें मार कर गांव में फेंक देने की बात कही है। वहीं घटना के बाद पीड़ित ने नगर थाने की पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराई है। घटना के बाद नगर थाने की पुलिस मामले की संज्ञान में लग गई।
बहरहाल दोनों पक्ष का उपचार सीवान सदर अस्पताल में चल रहा है।
- यह भी पढ़े…..
- आयुष्मान भारत योजना के तहत लगभग 40 हज़ार बनाया गया गोल्डन कार्ड
- सीवान में भाकपा माले विधायक ने किया विरोध
- उग्र प्रदर्शन के पीछे कोचिंग संस्थान–DGP
- गोपालगंज : सिधवलिया में बिहार बंद नहीं रहा असर, डीएम एसपी ने स्टेशन का लिया जायजा