सीवान में आपसी विवाद में युवक को चाकू से गोदकर हत्या,एक दर्जन घायल,पांच रेफर
पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार
घटना भगवानपुर हाट थाना के चक्रवृद्धि गांव का
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुरहाट थाना क्षेत्र के चक्रवृद्धि गांव में शनिवार को दो पट्टीदारों के बीच हुई मारपीट में एक पक्ष के एक युवक को चाकू से गोदकर घायल कर दिया।घायल युवक को परिजनों ने सीएचसी भगवानपुर लाए ।जहाँ चिकित्सकों ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया।
मृत युवक चक्रवृद्धि गांव के श्रीभगवान महतो का 25 वर्षीय पुत्र आतिश कुमार उर्फ राकेश कुमार बताया जाता है।घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज कुमार एसआई जयराम सिंह,प्रशिक्षु एसआई रजनी कुमारी व चंदनी कुमारी,एएसआई शशिभूषण कुमार, सुजीत पासवान, कृष्ण कुमार राम दलबल के साथ अस्पताल पहुच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीवान भेज दिया।इस घटना में दोनों पक्ष से एक दर्जन लोग घायल हो गए।
जिसमे एक पक्ष से श्रीभगवान महतो,हरिहर महतो,अक्षय प्रसाद,गिरजा देवी, मनीष कुमार, कुसुम देवी व शिल्पी कुमारी शामिल है।जबकि दूसरे पक्ष से राजाराम महतो,शांति देवी, राजू कुमार व दीपक कुमार घायलों में शामिल है।जिसमे एक पक्ष के अक्षय प्रसाद,गिरजा देवी व कुसुम देवी।वही दूसरे पक्ष के राजू कुमार को सदर अस्पताल रेफर किया गया है।थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने त्वरित करवाई करते हुए राजू कुमार,दीपक कुमार, राजाराम महतो व शांति देवी को हिरासत में ले लिया है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की शाम में आई आंधी पानी में गांव के किसी व्यक्ति का करकट उर कर राजाराम के घर समीप जा गिरा।जिसे राजाराम के परिजनों ने उठाकर रख लिया ।दूसरे दिन गुरुवार को उक्त व्यक्ति को सूचना मिली कि उसका करकर राजाराम के पास है।जहाँ वह पहुच अपना करकर ले लिया।
ऐसा बताया जाता है कि राजराज के परिवार को शक हुआ कि करकर की खबर पट्टीदार श्रीभगवान महतो के परिजनों ने दिया है।इसी को लेकर दो दिनों से चल रही विवाद ने शनिवार को उग्र रूप धारण कर लिया।जिसमे दोंनो पक्षो में मारपीट हो गई।जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के आतिश कुमार के शीने में चाकू गोद दिया।ऐसा बताया जाता है कि दोनों पक्ष एक ही परिवार से आते है।पूर्व से भी इन लोगों के बीच विवाद चल रहा था।
यह भी पढ़े
सीवान में भाकपा माले विधायक ने किया विरोध
सिधवलिया की खबरें : लरौली गांव से एक बोतल शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
उग्र प्रदर्शन के पीछे कोचिंग संस्थान–DGP